किस्मत कैसे पलटती है देख लीजिए | बाबा का ढाबा

सोशल मीडिया में काफी पावर है, एक ही दिन में ये किसी को भी फर्श से अर्श और वापस अर्श से फर्श पर पहुंचा सकता है.दिल्ली में ढाबा चलाने वाले एक बुज़ुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो बिक्री ना होने कारण परेशान थे | 

बाबा  का ढाबा

 बाबा  का ढाबा वीडियो सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पोस्ट और एक देर रात ट्वीट के साथ शुरू हुआ।

सुंधरा तन्खा शर्मा ने एक फूड  ब्लॉगर द्वारा  एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि इसने "मेरा दिल पूरी तरह से तोड़ दिया"। वसुंधरा ने दिल्ली के लोगों से आग्रह किया कि बाबा का ढाबा मालवीय नगर में भोजन करें"।

#BabaKaDhaba

लेकिन 24 घंटे के अंदर ही ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि लाखों लोग खुद उनकी मदद के लिए पहुंच गए. सोशल मीडिया में वायरल होते ही क्या आम और क्या ख़ास लोग बुज़ुर्ग दंपती की मदद के लिए आगे आए | 

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाक़े में एक बुज़ुर्ग दंपती एक छोटा सा ढाबा पर खाना बनाकर बेचते हैं.वायरल हुए वीडियो में बुज़ुर्ग बताते हैं कि वो पिछले 30 साल से मालवीय नगर में ढाबा चला रहे हैं.

जब बाबा से पूछा गया वो कमाते कितना है, बुज़ुर्ग रोते हुए बताते हैं कि चार घंटे में वो पचास रुपये ही कमा पाए थे उन्होंने कहा कि कमाई तो पहले भी बहुत नहीं थी, लेकिन कोरोना काल में हाल बहुत बुरा हो गया है.इसके बाद जैसे ही बुजुर्ग का भावुक होते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, लोगों के कमेंट्स और लाइक  की बाढ़ आ गई | सोशल मीडिया बहुत शेयर किया उसी वज़ह से वीडियो वायरल हुआ | 

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती सुबह के समय ढाबे पर पहुच गए और उनकी मदद करने के लिए इस ढाबे पर जरूरी सामान भी दिया।

आम आदमी पार्टी baba ka dhaba

थोड़ी देर में बाबा के ढ़ाबे में लाखों लोग पहुच गए, देखते देखते खाना पूरी तरह से खत्म हो गया.  बाबा की मदद लोगों ने आर्थिक रूप से भी की बड़ी संख्या में लोग सामने आए और लोगों ने आनलाइन फंड भेजा है और कई लोग अपने हाथ से खुद बाबा को मदद देते नजर आए |  

Zomato पर अब दिल्ली का बाबा का ढाबा

अब बाबा का ढाबा Zomato में  जोड़ दिया है | आप देख सकते है कैसे रातों रात बाबा का ढाबा जो की मालवीयनगर दिल्ली में है | एक इंस्टाग्राम पोस्ट  ट्वीट ने बाबा का ढाबा को फेमस कर दिया | सोशल मीडिया में इतनी पावर है की 1 दिन में फर्श से अर्श पर पहुँचा सकती है | 

बाबा का ढाबा on zomato


सोशल मीडिया के बारे में आपकी क्या राय है कमैंट्स कर के बातएं | 





Post a Comment

Previous Post Next Post