Pawandeep के Talents से हुए Judges Impress! | Indian Idol Season 12

 

पवनदीप गुमदेश पट्टी के वल्लचौड़ा गाँव से है

प्रसिद्ध कुमाऊंनी गायक पवनदीप राजन का जन्म वर्ष 1996 में हुआ था और उनका जन्म चंपावत जिले के वलचौड़ा के एक गांव गुमदेश पट्टी में हुआ था। उनकी शिक्षा दीक्षा जिले में ही हुई थी। उन्हें बचपन से ही संगीत में रुचि थी। उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से संगीत का प्रशिक्षण लेना शुरू किया। आठ साल की उम्र में उन्होंने पहाड़ी गीत गाकर संगीत की दुनिया में प्रवेश किया। पवन ने चंपावत में अपने घर में एक स्टूडियो खोला है। COVID  युग में एक जागरूकता गीत रिकॉर्ड करते हुए, उन्होंने लोगों को कोरोना से बचने का संदेश दिया।

पवनदीप राजन प्रसिद्ध कुमाउनी लोक गायक सुरेश राजन के बेटे हैं, जिन्होंने जादुई आवाज और नोटों के साथ बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायकों को आकर्षित किया है। वह चंडीगढ़ के रॉक बैंड समूह में भी शामिल हैं।

Pawandeep के Soulful Performance से Neha Kakkar हुई Emotional | Indian Idol Season 12

टैलेंट की मंडी पवन है ठंडी उत्तराखंडी वहा......
बन्दे पहाड़ के झंडे गाड़ के रख देगें फाड़ के वहा...... 

उत्‍तराखंड के पवनदीप राजन, द वॉइस इंडिया के रहे हैं विजेता

पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। पवनदीप राजन को पूरे देश से वोटिंग के आधार पर रियलिटी सिंगिंग शो का विजेता घोषित किया गया था । पवनदीप राजन को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और मारुति की ऑल्टो के -10 कार भी मिली थी | जब वह शो के विजेता बने। उन्हें एक म्यूजिक कंपनी से contract भी मिला था।

दैंणा होया खोली का गणेशा हो... की मुंबई में मची धूम  

उत्तराखंड के चंपावत से हैं पवनदीप राजन। मुंबई में चल रहे इंडियन आइडल शो में चंपावत के गायक पवनदीप राजन की ओर से गाया कुमाऊंनी गीत पहाड़ी गीत-दैंणा होया खोली का गणेशा हो-को दर्शकों के साथ ही judges. ने भी बहुत पसंद किया।

पवनदीप राजन इंडियन आइडल के शीर्ष 14 में पहले ही प्रवेश कर चुके हैं। पवन के पिता सुरेश राजन ने देश के लोगों से वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अब उनके बेटे पवनदीप को आम लोगों के वोट के रूप में समर्थन की जरूरत होगी। वोटिंग की लाइन शनिवार सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक खुली रहती है। इंडियन आइडल शो में वोटिंग के लिए एप को डाउनलोड करना होता है।

रवि पालीवाल व्लॉगस को बहुत ही गर्व है उत्‍तराखंड के पवनदीप राजन जो की लगातार उत्तराखंड का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहें है | बहुत अच्छा लगता है जब कोई हमारी देव भूमि से जाएं ओर खूब प्रगति करें | इस ब्लॉग में उत्‍तराखंड के पवनदीप राजन,के द्वारा गाये गए कुछ मन को मोह देने वाले गीत भी है आप सुन सकते है.

आप सभी से निवेदन है की आप को (Ravi Paliwal Vlogs) के माध्यम से उत्तराखंड से जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से निवेदन है की आप इस पेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कृपा करें  हमारा उद्देशय है की उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार समस्त जनमानष तक पहुंचे !!


Post a Comment

Previous Post Next Post