Budget 2021 Live Updates on 1 February 2021 in Hindi

Budget 2021 Live Updates
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया। बजट में, सरकार का ध्यान स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और सुधार के माध्यम से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर था। वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य बजट में वृद्धि की है। वित्त मंत्री ने कोई नया टैक्स न लगाकर उद्योग को राहत देने की पहल की है। सरकार ने राजकोषीय घाटे की परवाह किए बिना सरकारी खर्च बढ़ाने की घोषणा की है। 

वित्त मंत्री ने बजट में 6 स्तंभों के नाम, स्वास्थ्य और कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी, और बुनियादी ढांचा, समावेशी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवाचार का संचार, नवाचार और अनुसंधान एवं विकास तथा न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन के बारे में बताया। ।

वित्तीय वर्ष 2021-22 बजट में आयकर दाताओं को कोई महत्वपूर्ण राहत देने की घोषणा नहीं की गई है। इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिक जो 75 वर्ष से अधिक आयु के हैं और पेंशन और जमा से आय है, फिर अपने आयकर रिटर्न से छूट की घोषणा की।

live budget 2021 budget highlights 


बजट 2021 पेट्रोल,डीजल पर लगा  कृषि सेस 

बजट 20212021 मे Income Tax स्लैब में कोई बदलाव नहीं।

बजट 2021 : कॉटन पर 10 फीसदी ड्यूटी लगाई जाएगी जो की अभी शून्य है | 

बजट 2021 : चुनिंदा प्रोडक्ट्स एग्री इंफ्रा सेस लगेगा  

बजट 2021 : कुछ ऑटो पार्ट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है 

बजट 2021 : बजट में सोने—चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई

बजट 2021 : वित्त मंत्री ने बजट में सोलर इन्वर्टर पर ड्यूटी बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है 

बजट 2021 : बजट में copper पर ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी करने का एलान किया.

बजट 2021 : बजट में वित्त मंत्री ने मोबाइल Parts पर कस्टम ड्यूटी बढ़कर 2.5 फीसदी हुई 

बजट 2021 : बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान करा की GST प्रक्रिया होगी और आसान 

बजट 2021 : जट में वित्त मंत्री ने बतया PF देर से जमा करने पर कोई डिडक्शन नहीं 

बजट 2021 : बजट में startup investment पर पूंजीगत लाभ छूट सीमा 1 वर्ष बढ़ी

बजट 2021 : Affordable housing पर ब्याज छूट 1 साल बढ़ा  

बजट 2021 IT में  वरिष्ठ नागरि कों मिली बड़ी छूट 

बजट 2021 : बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान करा सरकारी बस ट्रांसपोर्टेशन के लिए 18000 करोड़ 

बजट 2021 : Food Corporation के लिए NSSF लोन बंद 

बजट 2021 : 2021 वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 9.5 फीसदी रहने का अनुमान 

बजट 2021 : असम, बंगाल में tea workers के लिए 1000 करोड़ 

बजट 2021 : देश में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना

बजट 2021 : अनुसूचित जातियों के लिए छात्रवृत्ति योजना

बजट 2021 : नेशनल रिसर्च फाउंडेशन पर 50,000 करोड़ रुपये खर्च होने का ऐलान 

बजट 2021 digital payment पर 1500 करोड़ रुपये का इन्सेंटिव होंगे 

बजट 2021 : बजट में वित्त मंत्री ने करा ऐलान लद्दाख के लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी 

बजट 2021 : बजट में वित्त मंत्री ने करा ऐलान 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित किए जाएंगे

बजट 2021 : MSME sector की लिए 15700 करोड़ का एलान हुआ

बजट 2021 : One Nation One Ration Card  बचे हुए राज्यों में होगी लागू

बजट 2021 : बजट में वित्त मंत्री ने करा ऐलान minimum वेज कोड लागू होगा

बजट 2021 : बजट में किसानों को डेढ़ गुना MSP दी गई 

budget 2021 live वीडियो | देखिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा बजट भाषण


Budget 2021: आम बजट पर Ravish Kumar का विश्लेषण in hindi 

 


Post a Comment

Previous Post Next Post