Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat का इस्तीफा
आज उत्तराखंड में सत्ता पलट गई है , उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को इस्तीफा देना पड़ा है. अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री की रेस में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है और तीरथ सिंह रावत का नाम भी CM के रेस में शामिल है. अजय भट्ट, अनिल बलूनी और सतपाल महाराज के नाम को लेकर भी चर्चा हो रही है.
Tirath Singh Rawat To Be New Uttarakhand Chief Minister, Oath At 4 PM
त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे होने के बाद,तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री बनया गया है । इस समय 56 वर्षीय तीरथ सिंह रावत भाजपा के सांसद हैं। तीरथ सिंह राव 2013-15 में उत्तराखंड में पार्टी के प्रमुख थे और अतीत में राज्य से विधायक भी थे। अब एक साल बाद चुनाव है उसे से ठीक एक साल पहले क्या उत्तराखंड का CM बदल देने से राज्य में विकास होगा सब अच्छा होगा ? आपका इस बारे में क्या कहना है कृपया कमैंट्स कर के अपनी राय दें |
आप
सभी से निवेदन है
की आप को (Ravi
Paliwal Vlogs) के
माध्यम से उत्तराखंड से
जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से
निवेदन है की आप
इस पेज को अधिक से
अधिक लोगों तक पहुंचाने की
कृपा करें हमारा
उद्देशय है की उत्तराखंड
की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार
समस्त जनमानष तक पहुंचे !!
Post a Comment