Support to Khushiyaan Foundation

नमस्कार दोस्तों आपका फिर से स्वागत है रवि पालीवाल व्लॉगस में और आज हम बात करेंगे उत्तराखंड के corona warriors के बारे में , वैसे देखा जाए तो उत्तराखंड में सभी लोग अपने स्तर पर corona warriors बन 
कर लोगों की मदद कर रहें है. जिसकी लिए में सभी का उसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूँ। 

जैसे के अपने देखा कोरोना के दूसरी लहर में हमरु उत्तराखंड भी नहीं बच पाया | 2020 में जो कोरोना के लहर आई थी उत्तराखंड में वो इतना ज्यादा खतरनाक नहीं थी जितना की 2021 वाली लहर है | 

अगर आप उत्तराखंड से है तो आप जानते ही होंगे, वहां पर मेडिकल स्टोर,अस्पताल,मुख्य बाजार और ट्रांसपोर्ट की भारी कमी है और बड़े बड़े पहाड़ होते है उनके बीच में कई बड़े छोटे गाँव होते है और समस्या यही है इस वर्ष यानि 2021 में यह कोरोना की लहर उत्तराखंड के गाँव-गाँव तक पहुंची है.

इस महामारी को ले कर गाँव में लोग इतना जागरूक नहीं होते और सही समय पर मेडिकल सुविधा न होने और आर्थिक रूप से कमजोर के कारण कही लोग अपने जान गवां रहे है.

यहां पर अब बात ये आती है में और आप एक उत्तराखंडी और एक देश वासी होने के फ़र्ज़ को कैसे निभा सकते है ,मुझे नहीं पता मेरा यह ब्लॉग कितने लोगो तक जाएगा पर आज में ये लिख रहा हूँ और आपके साथ शेयर कर रहा हूँ ताकि उत्तराखड के लिए आर्थिक मदद पहुंच सके.

मैं  Raghav Juyal | rohit chauhan | jubin nautiyal  को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ क्योकि यह लोग उत्तराखंड के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे इस बुरे वक्त में अपने उत्तराखंड के साथ खड़े है और अपने स्तर पर  ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद उत्तराखंड को पहुंचा रहे है आप देखना चाहते है कैसे नीचे वीडियो दिया गया है उसे पूरा देखें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें 
Support to Khushiyaan Foundation

मैंने तो अपना काम कर लिया अभी आपको करना है ,नीचे मैंने एक वीडियो दी है उसे पूरा देखें आपसे कोई बड़ी छोटी आर्थिक रूप मदद हो पाती है बहुत बहुत कृपा होगी आपकी। आपको सहयोग करना है Khushiyaan Foundation को आपको khushiyaan foundation पर जा कर डोनेट करना है जो भी आपका दिल करें अगर आप डोनेट नहीं कर सकते तो आपसे मेरी पार्थना है की इस ब्लॉग को शेयर जरूर करें | 

Thank You Raghav Juyal | rohit chauhan | jubin nautiyal 

Support to Khushiyaan Foundation



Post a Comment

Previous Post Next Post