लाखों ने दी कुर्बानी, तब मिली है हमें आजादी
Independence Day 2021:मेरे सभी पाठको को 75th independence day of India 2021 की बहुत बहुत शुभकामनाएँ,देश के प्रमुख राष्ट्रीय पर्वों में से एक है हमारा स्वतंत्रता दिवस.
हर साल पूरा देश 15 अगस्त को देश आजादी मिलने का जश्न मनाता है. ये एक ऐसा दिन होता है जो की उन वीरों की याद दिला देता है , जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था।
रवि पालीवाल व्लॉगस देश के वीर जवानो को सलामी देता है जय हिन्द , जय भारत , जय किसान।
दोस्तों हम ये कभी नहीं भूल सकते कि आजादी को पाने के लिए लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई. उस समय में लोगों के खून में उबाल और जोश ले आते थे ये नारे, ऐसे कुछ नारे मैंने नीचे दिए है आप को अच्छा लगे आगे शेयर करें।
दोस्तों इस ब्लॉग को पूरा पढ़े, नीचे आपके लिए 15 August Wishes in Hindi और देश भक्ति गीत दिया है आप जरूर पढ़े
भारत में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी दिन ब्रिटिश साम्राज्य की हुकुमत खत्म हो गई थी और भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया था. वो साल 1947 का था, आधी रात के समय, देश का हर पुरुष, महिला और बच्चा खुशी से जाग उठा, पूरा देश स्वतंत्रता के एक नए युग और एक नए शासन का स्वागत करने के लिए तैयार था भारत माँ के लिए लाखो लोग शहीद हुए थे तब जा कर हमें आज़ादी मिली है।
दोस्तों भारत माता की जय जरूर लिखे कमेंट में जा कर ,अपने भारत माँ का हमेशा सम्मान करें अपने देश की तिरंगे का भी हमेशा सम्मान करें जय हिन्द जय भारत जय देव भूमि।
स्वतंत्रता दिवस पर जोश से भर देने वाले नारे
- “वंदे मातरम”- बंकिमचंद्र चटर्जी
- “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” – नेताजी सुभाष चंद्र बोस
- “अंग्रेजों भारत छोड़ो” – महात्मा गांधी
- “इंकलाब जिंदाबाद” – भगत सिंह
- “मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा” – लाला लाजपत राय
- “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा” – बाल गंगाधर तिलक
- “दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे” – चंद्र शेखर आजाद
- “सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” – अल्लामा इकबाल
- “जय हिंद” – सुभाष चंद्र बोस
- “सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है” – रामप्रसाद बिस्मिल
Jan gan man lyrics in hindi : जन गण मन अधिनायक जय हो
दोस्तों भारत का राष्ट्र गान अनेक अवसरों पर बजाया या गाया जाता है। "जन गण मन" के नाम से प्रख्यात शब्दों और संगीत की रचना भारत का राष्ट्र गान है स्वर्गीय कवि रविन्द्र नाथ टैगोर द्वारा रचा गया है।
जन-गण-मन-अधिनायक जय हे
भारत-भाग्य-विधाता
पंजाब-सिंधु-गुजरात-मराठा
द्राविड़-उत्कल-बंग
विंध्य-हिमाचल-यमुना-गंगा
उच्छल-जलधि-तरंग
तव शुभ नामे जागे, तव शुभ आशिष मांगे,
गाहे तव जय-गाथा ।
जन-गण-मंगल-दायक जय हे
भारत भाग्य विधाता ।
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे ।
जन-गण-मन-अधिनायक जय हे
भारत-भाग्य-विधाता ।
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे ।
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!
दोस्तोंआपको बता दें की बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा वन्दे मातरम गीत संस्कृत में रचा गया है; यह स्वतंत्रता की लड़ाई में लोगों के लिए प्ररेणा का स्रोत था। इसका स्थान जन गण मन के बराबर ही है। इसे पहली बार 1896 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सत्र में गाया गया था। इसका पहला अंतरा इस प्रकार है:
वन्दे मातरम्
सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्
शस्यशामलां मातरम् ।
शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीं
फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीं
सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीं
सुखदां वरदां मातरम् ।। १ ।।
वन्दे मातरम् ।
कोटि-कोटि-कण्ठ-कल-कल-निनाद-कराले
कोटि-कोटि-भुजैर्धृत-खरकरवाले,
अबला केन मा एत बले ।
बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीं
रिपुदलवारिणीं मातरम् ।। २ ।।
वन्दे मातरम् ।
तुमि विद्या, तुमि धर्म तुमि हृदि,
तुमि मर्म त्वं हि प्राणा:
शरीरे बाहुते तुमि मा शक्ति,
हृदये तुमि मा भक्ति,
तोमारई प्रतिमा गडि मन्दिरे-मन्दिरे मातरम् ।। ३ ।।
वन्दे मातरम् ।
त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी
कमला कमलदलविहारिणी वाणी विद्यादायिनी,
नमामि त्वाम् नमामि कमलां
अमलां अतुलां सुजलां सुफलां मातरम् ।। ४ ।।
वन्दे मातरम् ।
श्यामलां सरलां सुस्मितां
भूषितां धरणीं भरणीं मातरम् ।। ५ ।।
वन्दे मातरम् ।।
~बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
15 august wishes in hindi | Quotes On Independence Day (15 August) In Hindi
15 अगस्त 2021 को देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे। हर साल भारत में 15 अगस्त को देश के लोग उत्साह से इस दिन को मनाते हैं,15 अगस्त पर दोस्तों को इन देशभक्ति और शायरी के संदेशों से दें बधाई।
ना पूछो हमसे पहचान हमारी ,
पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं।
सभी हिंदुस्तानियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू,
तेरा सब कुछ मैं, मेरा सब कुछ तू,
मेरे नस नस में वसा है तू ,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
हर करम अपना करेंगे,
ऐ वतन तेरे लिए,
दिल दिया है,
जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए,
Independence day की बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,
मिल कर रहते है भाई भाई
हम वतन, हम नाम हैं,
जो करे इनको जुदा मजहब नहीं इल्जाम है,
happy independence day
ये दुनिया,एक दुल्हन
दुल्हन के माथे की बिंदिया
ये मेरा इंडिया
आई लव माई इंडिया
happy independence day 2021
happy independence day quotes
धरती सुनहरी, अंबर नीला
देस रंगीला रंगीला ,देस मेरा रंगीला
Happy Independence Day
होठों पे हमेशा सच्चाई रहती है, जहां दिल में सफाई रहती है,
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं,
जिस देश में गंगा बहती है,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
भारत माँ तुझे सलाम
मां तुझे सलाम,
मां तुझे सलाम,
अम्मा तुझे सलाम
भारत माँ तुझे सलाम
2021 स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन,
शांति का उन्नति का प्यार का चमन,
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ मिल कर रहता है जन जन प्यारा
वो भारत देश है मेरा
Happy Independence Day 2021
जहाँ ना हो कुछ तेरा मेरा
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा…
Happy Independence Day 2021
कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले है वतन साथियों,
रहना मिल कर ऐ साथियों,
अब तुम्हारे हवाले है वतन साथियों,
स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
साँस थमती गई नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते मरते रहा बाँकापन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
2021 स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
Tere Mitti Song Lyrics in Hindi | Song Independence Day 2021
गाना: तेरी मिट्टी
फिल्म: केसरी
गायक: बी प्राक
गीतकार: मनोज मुन्तशिर
संगीतकार:अर्को
तलवारों पे सर वार दिए
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जाके कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है
ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
महफूज रहे तेरी आन सदा
चाहे जान ये मेरी रहे न रहे
ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी
मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे
पीका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्म से निकल के खून कहे
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू
वो ओ..
सरसों से भरे खलिहान मेरे
जहाँ झूम के भांगड़ा पा न सका
आबाद रहे वो गाँव मेरा
जहाँ लौट के बापस जा न सका
ओ वतना वे मेरे वतना वे
तेरा मेरा प्यार निराला था
कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे
मैं कितना नसीबों वाला था
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू
ओ हीर मेरी तू हंसती रहे
तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो
मैं मरता था जिस मुखड़े पे
कभू उसका उजाला कम ना हो
ओ माई मेरे क्या फिकर तुझे
क्यूँ आँख से दरिया बहता है
तू कहती थी तेरा चाँद हूँ मैं
और चाँद हमेशा रहता है
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू
तेरी नदियों में बह जावां
तेरे फसलों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरजू
Mera Rang De Basanti Chola Lyrics in Hindi
मेर रंग दे बसंती चोला
हो आज रंग दे हो माँ ऐ रंग दे
मेर रंग दे बसंती चोला
आज़ादी को चली ब्याहने दीवानों की टोलियाँ
खून से अपने लिखे देंगे हम इंक़लाब की बोलियाँ
हम वापस लौटेंगे लेकर आज़ादी का डोला
मेर रंग दे ...
ये वो चोला है के जिस पे रंग न चढ़े दूजा
हमने तो बचपन से की थी इस चोले की पूजा
कल तक जो चिंगारी थी वो आज बनी है शोला
मेर रंग दे ...
सपनें में देखा था जिसको आज वही दिन आया है
सूली के उस पार खड़ी है माँ ने हमें बुलाया है
आज मौत के पलड़े में जीवन को हमने तौला
मेर रंग दे ..
Mere Desh Ki Dharti Lyrics in Hindi
आ आ आ, ओ ओ ओ
आ आ आ, ओ ओ ओ
मेरे देश की धरती
मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती,
मेरे देश की धरती,
मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती, मेरे देश की धरती
आ आ आ, ओ ओ ओ
आ आ आ, ओ ओ ओ
बैलों के गले में जब घुंघरू जीवन का राग सुनाते हैं
जीवन का राग सुनाते हैं,
गम कोस दूर हो जाता है, खुशियों के कंवल मुस्काते हैं,
खुशियों के कंवल मुस्काते हैं,
ओ ओ ओ
सुन के रहट की आवाजें,
सुन के रहट की आवाजें यूं लगे कहीं शहनाई बजे,
यूं लगे कहीं शहनाई बजे,
आते ही मस्त बहारों के दुल्हन की तरह हर खेत सजे,
दुल्हन की तरह हर खेत सजे,
मेरे देश की धरती,
मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती, मेरे देश की धरती,
जब चलते हैं इस धरती पे हल ममता अंगड़ाइयां लेती है,
ममता अंगड़ाइयां लेती है,
क्यों न पूजें इस माटी को जो जीवन का सुख देती है,
जो जीवन का सुख देती है,
ओ ओ ओ ओ
इस धरती पे जिसने जन्म लिया,
इस धरती पे जिसने जन्म लिया उसने ही पाया प्यार तेरा,
उसने ही पाया प्यार तेरा,
यहां अपना पराया कोई नहीं,
यहां अपना पराया कोई नहीं है सब पे है मां उपकार तेरा,
है सब पे है मां उपकार तेरा,
मेरे देश की धरती
मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती, मेरे देश की धरती,
ये बाग हैं गौतम नानक का खिलते हैं अमन के फूल यहां,
खिलते हैं अमन के फूल यहां,
गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक ऐसे हैं चमन के फूल यहां,
ऐसे हैं चमन के फूल यहां,
रंग हरा हरि सिंह नलवे से, रंग लाल है लाल बहादुर से,
रंग बना बसंती भगत सिंह, रंग बना बसंती भगत सिंह,
रंग अमन का वीर जवाहर से, रंग अमन का वीर जवाहर से,
मेरे देश की धरती,
मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती,
मेरे देश की धरती, मेरे देश की धरती,
मेरे देश की धरती,
मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती, मेरे देश की धरती
दोस्तों आपको यह ब्लॉग कैसे लगा आप मुझे कमैंट्स कर की जरूर बताएं और नीचे आप भारत माता की जय , जय हिन्द,वन्दे मातरम् जरूर लिखे और आप सभी को एक बार फिर से स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
Post a Comment