Raksha Bandhan 2021
रक्षाबंधन हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है, जो की इस वर्ष 22 अगस्त को मनाई जाएगी।
आप सभी को रवि पालीवाल व्लॉगस की ओर से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
ऊपर आप देख सकते है राखी की दिन कैसे बहन राखी बांधने से पहले थाली को सजाती है , इसमें राखी, मिठाई ,धुप ,दिया , रोली आदि ये सब रख कर भाई की पूजा की जाती है
हर साल बहन रक्षाबंधन के दिन अपने भाई की कलाई में विधि अनुसार राखी बांधती है और भाई से अपनी रक्षा का वचन मांगती है। इस दिन भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है और उसे आशीर्वाद देता है.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 2021
22 अगस्त के रविवार दिन सुबह 06:15 से सुबह के 10:34 तक शोभन योग रहेगा और शाम को 07:39 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. इस दिन के सुबह 05:50 से लेकर शाम के 05:58 तक कभी भी राखी बांध सकते हैं.
अभिजीत मुहूर्त: - दोपहर 12:04 से 12:58 मिनट तक
अमृत काल: - सुबह 09:34 से 11:07 तक
ब्रह्म मुहूर्त: - 04:33 से 05:21 तक
Rakhi 2021 Price in Amazon
दोस्तों पहले रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं आपको जैसे की पात है आज हम सब जानते है आज हम हर चीज़ की शॉपिंग ऑनलाइन करने लगे है , कितना कुछ बदल चूका है बस आपको दुकान में भी जाने की जरूरत नहीं है, आज वो समय आ चूका है जब आप घर बैठे ही राखी की लिए अच्छी अच्छी gifts ले सकते हो ,
मैंने आप सभी की लिए Amazon से सेलेक्ट कर कुछ राखी नीचे लिंक दिया है आप जरूर चेक करे आपको अच्छे लगे तो आप लेना जरूर online आर्डर कर सकते है आप राखी सदा आपकी घर पर आएगी |
Rakhi Gift for Sister
नीचे मैंने select कर के कुछ राखी गिफ्ट्स दिए आप देख सकते है आपको अच्छे लगे तो आप ले सकते है ऑनलाइन ऑर्डर कर के नीचे क्लिक कर के आप रवि डा स्टोर पर पहुँच जाएँगे और वहां पर अच्छे-अच्छे देख और ले भी सकते है |
आप अभी अनुरोध है की आप सब मेरा YouTube पर रवि पालीवाल व्लॉगस चैनल को भी Subscribe करें।
Welcome for the Comments
ReplyDeletePost a Comment