आज 8 सितम्बर है यानि Sourav Joshi का जन्म दिन , तो Ravi Paliwal Vlogs की ओर से Sourav भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े Sourav Joshi Vlogs के बारे में बहुत कुछ जान पाओगे.
Sourav Joshi की प्रसिद्धि का दावा उनके artistic portraits थे जिन्हें हम में नीचे देख सकते हैं। वह उन्हें इंस्टाग्राम पर शेयर करते थे और उनके पोस्ट को काफी Likes मिलते थे.
लेकिन Sourav Joshi का फेमस होना दिसंबर 2020 से शुरू हुआ जब उनके YouTube चैनल पर उनके 100k Subscriber थे.
उन्होंने जब Vlogging करना शुरू कर दिया और लोगों ने उनकी विनम्रता और संबंधित सामग्री (Humbleness and relatable content ) को देखकर उन्हें और अधिक प्यार करना शुरू कर दिया था.
तब से वह YouTube पर प्रति माह 1 मिलियन Subscribers प्राप्त कर रहा है और मई में Sourav Joshi के 5 मिलियन Subscribers थे और अगले कुछ महीनों में वह फ्लाइंग बीस्ट उर्फ गौरव तनेजा से आगे भारत में सबसे अधिक सब्सक्राइब्ड व्लॉगर बन गए है और आज Sourav Joshi Vlogs पर 8 मिलियन Subscribers होने वाले है
अगर आप Vlogging में देखें तो भारत में तीन सबसे प्रसिद्ध व्लॉगर्स हैं मुंबिकर निखिल, फ्लाइंग बीस्ट और सौरव जोशी है.
जो बात सौरव जोशी को अन्य दो से अलग बनाती है, वह है उनकी "असली मध्यम वर्ग" पृष्ठभूमि। उनके प्रतिस्पर्धियों विशेषकर निखिल का प्रदर्शन बहुत अधिक है। हालांकि गौरव तनेजा एक अच्छे इंसान लगते हैं लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि सौरव की तुलना में उनका "मध्यम वर्ग" से कम जुड़ाव है.
मुझे आशा है कि सौरव जोशी वर्तमान गति के अनुसार वर्ष का अंत लगभग 12 मिलियन ग्राहकों के साथ करेंगे.
सौरव जोशी कौन हैं ? – WHO IS SOURAV JOSHI
सौरव जोशी एक यूटूबर और व्लॉगर है ,जो कि यूट्यूब पर अपने Daily Life से सम्बंधित वीडियोस यूट्यूब पर बनाते है । सौरव जोशी कलाकार भी है वे बहुत ही अच्छी ड्रॉइंग्स, पेंटिंग्स बनाते है। सौरव जोशी उत्तराखंड के रहने वाले है.
Sourav Joshi Vlogs को ले कर सबसे अधिक पूछे जाने वाले सवाल ?
पियूष जोशी कौन है – सौरव जोशी का छोटा भाई
सौरव जोशी कितना कमाते है – लगभग 12 से 14 लाख महीना (इस से ज्यादा भी हो सकता है )
सौरव जोशी आयु – 22 साल
सौरव जोशी जन्म – 8 सितम्बर 1999
ध्रुव राठी गर्ल फ्रेंड – ज्ञात नहीं
सौरव जोशी कार – टोयोटा, TATA
सौरव जोशी कुल कमाई – ज्ञात नहीं
सौरव जोशी का एड्रेस – उत्तराखंड, इंडिया
सौरव जोशी का फ़ोन नंबर – ज्ञात नहीं
सौरव जोशी इंस्टाग्राम – @souravjoshivlogs
सौरव जोशी यूट्यूब चैनल – Sourav Joshi Vlogs, Sourav Joshi Arts
सौरव जोशी जीवन परिचय | SOURAV JOSHI BIOGRAPHY IN HINDI
त्वरित जानकारी / Quick Info
नाम सौरव जोशी
जन्म 8 सितम्बर 1999
आयु 22 साल
व्यवसाय यूटूबर
शिक्षा 10th , 12th, BFA (Bachler of Fine Art)
जन्म स्थान उत्तराखंड, इंडिया
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
मूल निवास उत्तराखंड, देहरादून
क्यों Sourav Joshi Vlogs इतनी जल्दी Grow हुआ ?
अभी भारत में और पुरे दुनिया में जिस तेज़ी से YouTube का विस्तार हुआ है , उस को देख कर हर को हैरान है अब भारत हो या विदेश में हर कोई एक बड़ा Youtuber बनाना चाहता है , यहीं पर अब बात आ जाती है Sourav Joshi Vlogs की हर किसी Youtuber की मन में ये सवाल है कैसे YouTube पर Sourav Joshi के Vlogs इतना ज्यादा प्रसिद्ध हैं.
नीचे आपको में कुछ मुख्य बातें बताने जो Sourav Joshi Vlogs की Growth के मुख्य कारण है !
1. पहला सबसे बड़ा कारण है की Sourav Joshi ने अपना vlogs का चैनल 19/02/2019 को शुरू किया था और अभी 2021 चल रहा है , मात्र 2 साल में इतना grow किया Sourav Joshi Vlogs ने क्यूंकि Sourav Joshi का पहले से एक और YouTube चैनल था नीचे आप देख सकते है जिसका नाम था Sourav Joshi Arts, तो Sourav Joshi को शुरआत में ही एक अच्छे Fan Base मिल गया था और बाकि उनका Hard work रहा है धीरे-धीरे लोग Sourav Joshi Vlogs से जुड़ने लगे.
2. Sourav Joshi का daily YouTube चैनल पर vlogs डालना जो की दिखाता है की Sourav Joshi कितना constituency के साथ अपना काम करते है , में भी एक YouTuber हूँ Ravi Paliwal Vlogs तो में समझ सकता हूँ की YouTube पर daily Vlogs बनाकर डालना कोई आसान काम नहीं है , उनकी constituency को देख कर YouTube खुद उनकी वीडियो को वायरल करता है.
3. अब आप नीचे मैंने 2 फोटो दिया है उसे जरा ध्यान से देखें , आपको क्या देखा कमेंट में बातएं , नीचे अगर आप ध्यान से देखंगे Sourav Joshi Vlogs में को Title और Youtube वीडियो का Thumbnail में ज्यादा से ज्यादा पियूष जोशी नज़र आता है.
आपको बता दूँ पियूष जोशी Sourav Joshi का छोटा भाई है यानि चाचा का लड़का जो की Sourav Joshi की family की साथ हे रहता है पियूष जोशी अभी बस 11 या 12 साल का बचा है अब आप समझ सकते है की Sourav Joshi के Vlogs को छोटे बच्चे भी देखते है जी है Sourav Joshi Vlogs की बहुत ज्यादा Subscribers छोटे बच्चे भी है जो की बस पियूष जोशी को देखने आते है , यही सबसे बड़ी वजह है की 2 साल में Sourav Joshi Vlogs भारत का No 1 vlogger बन गया है
4. Sourav Joshi Vlogs में Sahil joshi के होने से भी Sourav Joshi की अच्छी growth हुई है, Sahil joshi, Sourav Joshi के सगे भाई है और Sahil joshi का भी अपना vlog चैनल है जिसका नाम है Sahil joshi Vlogs , तो Sahil joshi,के Fans बड़ी संख्या में है और Sourav Joshi अपने पुरे परिवार को दिखाते है तो लोग किसी न किसी Family Member से जुड़े है.
5. आप सीख सकते है की कैसे हार्ड वर्क से आप भी ग्रो हो सकते है ,आपको भी अपना YouTube चैनल ग्रो करना है तो आप देख सकते Sourav Joshi Vlogs और Ravi Paliwal Vlogs को और commetns कर के जरूर बातये ये पोस्ट आपको कैसे लगा.
Sourav Joshi Vlogs | 6 Tips For Grow youtube channel
Post a Comment