Laxmi ji ki aarti lyrics 

दोस्तों भारत में हर वर्ष दिवाली के समय माता लक्ष्मी जी पूजा विशेष पूजा अर्चना की जाती है , सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा की जाती है तब माँ लक्ष्मी जी की आरती की जाती है,तो आप सभी की लिए नीचे मैंने laxmi ji ki aarti lyrics,Laxmi ji ki aarti mp3 Song,laxmi ji ki aarti pdf दिया है आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है और आपको यह पोस्ट अच्छा लगे आगे भी शेयर करें. 

Diwali maa Lakshmi aarti  lyrics 

Laxmi ji ki aarti lyrics | Laxmi ji ki aarti mp3 Songs Download
Image Credit : T-Series

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन * सेवत हरि विष्णु विधाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता

सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुमको निशदिन सेवत,

मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता

ॐ जय लक्ष्मी माता-2


लक्ष्मी आरती हिंदी | Mata Laxmi Aarti in Hindi | Om Jai Laxmi Mata 
🙏
Devi Lakshmi Aarti: Om Jai Laxmi Mata with Subtitles
Album Name: Shubh Deepawali, Aartiyan
Singer: Anuradha Paudwal
Graphics By: Sanjeev Soni
Music Director: Arun Paudwal
Music Label: T-Series

If You like the video don't forget to share with others & also share your views

Laxmi ji ki aarti mp3 Songs Download | Download करने की लिए नीचे क्लिक करें 

लक्ष्मी जी की आरती इमेज | जय लक्ष्मी माता

लक्ष्मी जी की आरती image


लक्ष्मी जी की आरती लिखित में pdf | Download करने की लिए नीचे क्लिक करें 






Post a Comment

Previous Post Next Post