Coke Studio Bharat | Sonchadi | Neha Kakkar x digV x Kamala Devi
वेस्टर्न फ्यूजन के साथ Coke Studio Bharat ने रिलीज किया है. इस गीत में उत्तराखंड की लोक गायिका कमला देवी फीचर हुई हैं. उनके स्वर, ठेठ पहाड़ी अंदाज ने लोगों के दिलों में अलग ही जगह बनाई है. कोक स्टूडियो इंडिया ने बीती 8 मई को इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है. इस गीत में लोकगायिका कमला देवी के साथ, बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ व दिग्विजय परिहार ने भी अपनी आवाज दी है. यह सांग 08 May 2024 को YouTube पर Release करा गया. बस 2 दिन में 10 lakh Views आ चुके हैं।
राजुला—मालूशाही की प्रेम कहानी का है गीत
एक प्रेम कहानी जो सदियों पुरानी
है, लेकिन आज भी उत्तराखंड
के पहाड़ों में जीवित है.
उस प्रेम कहानी के दो पात्र
हैं राजुला—मालूशाही, इन दोनों के
प्रेम गाथा आज भी
उत्तराखंड में लोकगीतों के
रूप में गाई जाती
है. इन लोकगीतों को
गाने वाली उत्तराखंड के
बागेश्वर गरूड़ क्षेत्र की
रहने वाली कमला देवी
को Coke Studio Bharat ने
सीजन 2 में फीचर किया
है. इस गीत का
नाम ‘सुनचड़ी’ रखा गया है.
म्यूजिक वीडियो में जहां कमला
देवी पहाड़ी लुक में दिख
रही हैं तो वहीं
म्यूजिक में पहाड़ी टच
देने के लिए हुड़का,
ढोलक, थाली, ढोंर का भी
इस्तेमाल किया गया है.
कौन हैं कमला देवी
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील स्थित लखनी गांव की रहने वालीं कमला देवी के कंठ में साक्षात सरस्वती निवास करती हैं. वह उत्तराखंड की जागर गायिका हैं. कमला देवी बताती हैं कि उनका बचपन गाय-भैंसों के साथ जंगल और खेत खलिहानों के बीच बीता. इस बीच 15 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई. ससुराल आईं तो यहां भी घर, खेतीबाड़ी में ही लगी रहीं. कमला कहती हैं कि उन्हें न्यौली, छपेली, राजुला, मालूशाही, हुड़कीबोल आदि गीतों को गाने का शौक था. जंगल जाते वक्त वह गुनगुनाती और अपनी सहेलियों को भी सुनाती थीं. समय के साथ उन्हें स्टेज प्रोग्राम मिलने लगे. उन्होंने आकाशवाणी के लिए भी जगार गाए हैं.
From within the forests of Uttarakhand come the sounds of secrets that only nature holds, but if you listen carefully you’ll also hear a love story, whispered through the rustling of the leaves and repeated through the gurgling of the streams.
A love story that is centuries old, but known throughout the hills even today. The story of Rajula and Malushahi. First penned only in the 1930's this beautiful folklore echoes in the forest even today.
Let the music of the hills and this epic love story of
#Sonchadi guide you to listen to the song of your heart.
CREDITS
Composed and arranged by digV
Creative Producer: Ankur Tewari
Think Tank Team: Kausar Munir, Swanand Kirkire, KJ Singh
Additional A&R: Misfits Inc.
Music Supervision: Universal Music India
Lyrics : Lavraj
Additional Lyrics: Kausar Munir, Swanand Kirkire
Music production & Acoustic Guitar : Aman Sagar
Electric Guitar: Manasqam Mahanta
Bass Guitar: Sahil Masih
Woodwinds : Shubham Shirule
Drums: Joshua Grant
Percussions: Tittoo
Sarangi: Momin Khan
Dholak: Ishteyak Khan
Mandolin: Deepanshu Sharma
Hudka: Nitesh Bisht
Atmospheric synths: Pranay Parti
Thali: Karan Joshi
Flute: Ashwin Srinivasan
Piano, Synthesizer: Moonscape
Trumpet: Robin Fargose
Choir : Neha Karode, Yashika Sikka, Vishakha Mahore, Shriya
Pareek, Pratiksha Kale, Shiwani Bhagwat, Nikita
Ahuja, Akansha Tripathi
Mastered by Gethin John at Hafod Mastering
Dolby ATMOS mix and master: Paul Caboche and Simon Heyworth
at Super Audio Mastering
Video Mix & Master : KJ Singh
Artist Management Team
Dewny Rose Mathews, Collective Artists Network (Neha Kakkar)
Arjun Dev (Kamla Devi)
Akanksha Gusain - Make-up Artist (Neha Kakkar)
Nargis Shaikh - Hairstylist (Neha Kakkar)
PRODUCED, DISTRIBUTED AND MARKETED BY,
Universal Music India and UMG for Brands
Post a Comment