क्या करें क्या नहीं 

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है रवि पालीवाल ब्लोग्स में आज दिनांक 26-05-2020  उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है | आज उत्तराखंड में कोरोना के केस लगातार पिछले 3-4  दिनों से बढ़ते जा रहे जो की हम उत्तराखड वासियों के लिए बुरी खबर है | 

हमे पता है  उत्तराखंड के क्या हालात  है | आज भी उत्तराखंड में अच्छी स्वाथ्य सुविधा की बहुत कमी है | आज  उत्तराखंड में गाँव गाँव तक सड़क पहुँच चुकि है परंतु आज भी हमारा उत्तराखंड बहुत पीछे है | जो लोग गाँव में रहते है उनके लिए यह चिंता के बात है | 



कोरोना केस  26 -05-2020 


आप देख सकते ऊपर दिए गए आंकड़ों के हिसाब से आज पुरे उत्तराखंड में कोरोना दस्तक दे चूका है | राज्य में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 400 हो गई, आज 51 लोगों का पता लगाया गया, राज्य में 329 सक्रिय मामले हैं। वर्तमान में राज्य में 329 सक्रिय मामले हैं। 3 मरीज राज्य से बाहर गए हैं। हरिद्वार में आज अल्मोड़ा में 4 लोगों की मौत हो गई है। दो मरीजों में 14 ऊधम सिंह नगर, तेरी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 10, नैनीताल में पांच की पुष्टि हुई।

माँ चंद्रबदनी कुल देवी से हमारी यही पार्थना है की माँ उत्तराखंड, भारत  एंव पुरे विश्व से इस महामारी का सर्वनाश करें |  



कोरोना केस 26 -05-2020 


कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए सबसे पहले इस बात को जरूर ध्यान में रखें। जी हां, ऐसी स्थिति में आपको ऐसे लोगों से दूर रहना है, जो हाल ही में किसी ऐसे स्थान से वापस लौटे हैं, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है। बहुत जरूरी होने पर अगर आप ऐसे लोगों से मिलें भी, तो कोशिश करें कि आपके बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी जरूर हो।

कोरोना वायरस से मुक्त होने के लिए उत्तराखंड एंव पुरे भारत को संयम  रखना होगा साथ हे अपनी और अपने परिवार के सुरक्षा का दायित्व उठना होगा | यदि  हम खुद को सुरक्षित रखेंगे तो हमारा परिवार सवत्यै ही सुरक्षित हो जाएगा | 

आपको इन सब बातों का ध्यान रखना है 

  • ज्यादा जरुरी काम ना हो तो घर से बाहर ना  जाएं 
  • बार बार अपने हाथ को धोते रहे 
  • घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग जरुर करें 
  • जब भी घर से बाहर जाएं कोशिश करें  लोगो से उचित दूरी बना कर रखें 
  • समय समय पर अपने हाथों को सांइटिज़ेर करते रहें 
  • फ़ोन को भी  समय समय पर सांइटिज़ेर  करते रहें 
  • बीमार लोगों से एक मीटर की दूरी पर
  • आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
  • लोगों की भीड़ में शामिल होने से बचें
  • हैंडशेक करने से बचें   

क्यों  उत्तराखंड  में  लगातार बढ़ रहें हैं कोरोना के केस


उत्तराखंड में प्रवासी लोगों की उत्तराखंड वापसी के कारण कोरोना के केस में बढ़ोतरी हो रही है |  पिछले २ महीनो से लॉक डाउन होने के कारण बहुत से लोगों की नौकरियां चली गईं हैं जिस कारण सब अपने गाँव की अपने घर आ रहे है |आज उत्तराखंड में ही अच्छा रोजगार होता तो उत्तराखंड से कभी भी पालयन ही नहीं होता | हमारी उत्तराखंड की सरकार ने कभी रोजगार और उत्तराखंड विकास के लिये संज्ञान ही नहीं लिया | 

उत्तराखंड में किसी की भी पार्टी की  सरकार रही हो किसी ने उत्तराखंड की लिए रोजगार शिक्षा एंव स्वास्थ्य पर गंभीरता से संज्ञान  नहीं लिया | 

इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा आगे शेयर करें उत्तराखंड में धन्यवाद रवि पालीवाल 

आप सभी से निवेदन है की आप को (Ravi Paliwal Vlogs) के माध्यम से उत्तराखंड से जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से निवेदन है की आप इस पेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कृपा करें  हमारा उद्देशय है की उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार समस्त जनमानष तक पहुंचे !!

In English 

Hello friends, welcome to Ravi Paliwal blogs today,26-05-2020,Uttarakhand is seeing an increase in the number of patients of Corona. Today, the cases of corona in Uttarakhand have been increasing for the last 3-4 days, which is bad news for us Uttarakhand residents.

We know what is the condition of Uttarakhand.Even today Uttarakhand lacks good health facilities. The road has reached the village to the village today,but even today our Uttarakhand is behind. This is a matter of concern for those who live in the village.


You can see that according to the figures given above, Corona has been knocked all over Uttarakhand today. The number of corona patients in the state increased to 400, 51 people were detected today, there are 329 active cases in the state. Currently there are 329 active cases in the state. 3 patients have gone out of state. Today 4 people have died in Almora in Haridwar. Two patients confirmed 14 Udham Singh Nagar, 14 in Teri Garhwal, 10 in Pithoragarh, five in Nainital.

Our prayer to Mother Chandrabadni Kul Devi is that mother should destroy this epidemic from Uttarakhand, India and the whole world.

To avoid corona virus infection, first of all keep this in mind. Yes, in such a situation you have to stay away from people who have recently returned from a place where corona virus infection is spread. If you meet such people even if it is very important, then try to have a distance of at least 1 meter between you.

To get rid of the corona virus, Uttarakhand and entire India will have to be restrained, along with the responsibility of protecting themselves and their families. If we protect ourselves, then our family will always be safe.
 

You have to take care of all these things

  • Do not go out of the house if you do not have much work
  • Keep washing your hands frequently.
  • Must use mask while going out of the house
  • Whenever you go out of the house, try to keep a proper distance from the people.
  • From time to time, keep your hands sanitized.
  • Keep sensitizing the phone from time to time as most of the time today with our phone
  • One meter away from sick people
  • Avoid touching the eyes, nose and mouth
  • Avoid joining the crowd
  • Avoid handshake

Why Corona cases are increasing continuously in Uttarakhand


Due to the return of migrant people to Uttarakhand, the case of Corona is increasing. Due to the lock down since last 2 months, many people have lost their jobs, due to which all are coming to their homes in their villages. Our Uttarakhand government has never taken cognizance for employment and development of Uttarakhand.

In Uttarakhand, no party has been in government, nobody has taken serious notice of employment education and health for Uttarakhand.


Share this blog as much as possible Thanks to Ravi Paliwal in Uttarakhand
Coronavirus disease (COVID-19)

Post a Comment

Previous Post Next Post