उत्तराखंड में Coronavirus 24 -05-2020 

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 73 नए मामले सामने आए हैं। नैनीताल जिले में दूसरे दिन ट्रेन से महाराष्ट्र के 32 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 244  तक पहुंच गई है। अतिरिक्त सचिव युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। कोरोना एक बहुत ही जानलेवा बीमारी है | उत्तराखंड में कोरोना की टेस्टींग भी बहुत कम हुई अब टेस्टिंग होने लगी तो मरीजों की संख्या में भी  बढोतरी हुई है| 

coronavirus uttarakhand

उन्होंने बताया कि आज 943 नमूनों के नमूने नकारात्मक पाए गए हैं। जबकि 1120 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। 58 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में तीन कोरोना संक्रमित मरीज भी मारे गए हैं। लेकिन तीन की मौत का कारण कोरोना नहीं था। अन्य कारणों से मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, देहरादून जिले में 12 संक्रमित पाए गए। इनमें मृतक अकाउंटेंट का अकाउंटेंट, मृतक गर्भवती महिला, ऋषिकेश में एक नर्सिंग ऑफिसर, दिल्ली टैक्सी ड्राइवर और शामली, रामपुर, मुजफ्फरनगर के तीन मरीज शामिल हैं। जबकि एक निजी लैब में पाया गया। देर शाम को मिले चार मरीजों में से एक मरीज के साथ छेड़छाड़ और तीन मुंबई से आए हैं।

मेरा यह सोचना है coronavirus पर 

नमस्कार दोस्तों सवागत है ravipaliwalblogs में | जैसे कि हम सब जानते है आज दुनिया में coronavirus कितनी तेज़ी से केस बढ़ रहे हैं | इंडिया में बहुत ज्यादा केस बढ़ रहे है | पुरे भारत मे आज दिनांक  24 मई 2020  तक   1,39 ,000 केस आ चुके | उत्तराखंड में आज एक दम से कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे क्यूकि हर राज्य से बड़ी तादात में लोग उत्तराखंड अपने अपने गाँव पहुँच रहे हैं | 

आज उत्तराखंड में सरकार अगर रोज़गार ,स्वास्थ्य ,शिक्षा  अच्छी  व्यवस्था की होती तो आज उत्तराखंड से पालयन नहीं होता | उत्तराखंड के लोग रोजगार के कारण  भारत के अलग राज्य में रहते है | आज जब महामारी का बुरा समय आया तो सबकी रोजगार ख़त्म हुआ सब उत्तराखड भाई लोग वापस अपने अपने गाँव लोट रहे हैं | 


आज बुरा समय आया है अच्छे दिन भी आएँगे बस मेरा  निवेदन है उत्तराखंड की लोगो से की वह गाँव पहुंचे तो कुछ दिन घर वालो से दुरी बना कर रखे |  पता है दिन  14 का क्वारंटाइन तो सरकार की तरफ से जरूरी है पर मेरी सलाह है की आप लोग 14 का क्वारंटाइन  समाप्त होने की बाद भी 7  से 14  दिन और खुद को घर में क्वारंटाइन  करें | 

मैं ऐसा इसलिय बोल रहा हूँ क्यूंकि कोरोना वायरस एक बहुत ही जानलेवा वायरस है | आम  तौर पर 5-6 दिन लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में लक्षण दिखने में 14 दिन भी लग सकते हैं. बहुत से कोरोना मामलों में लक्षण दिखने में 14 से 21 का समय भी लग जाता है | 

मेरा सबसे यही अनुरोध है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें | ऐसे करने से आप अपने घर वालो की  भी रक्षा करेंगे 
और अपने प्रदेश उत्तराखंड की भी रक्षा करेंगे | 

कोरोना वायरस के लक्षण निम्नलिखित हैं | 


कोविड-19 वायरस, अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है. संक्रमित हुए ज़्यादातर लोगों को थोड़े से लेकर मध्यम लक्षण तक की बीमारी होती है और वे अस्पताल में भर्ती हुए बिना ठीक हो जाते हैं.

ज़्यादा सामान्य लक्षण:

बुखार
सूखी खांसी
थकान
कम सामान्य लक्षण:
खुजली और दर्द
गले में खराश
दस्त
आँख आना
सिरदर्द
स्वाद या गंध का अनुभव नहीं होना
त्वचा पर खरोंच या उंगलियों या पैर की उंगलियों का रंग बिगड़ना
गंभीर लक्षण:
सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ़
सीने में दर्द या दबाव
बोल या चल न सकना

यदि आप में गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं. अपने डॉक्टर के पास या अस्पताल में जाने से पहले हमेशा फ़ोन करके जाएं.

जो लोग स्वस्थ्य हैं और उन्हें वायरस के थोड़े-बहुत लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो उन्हें घर पर ही अपने आप को पूरी तरह स्वस्थ रखने की कोशिश करनी चाहिए.

वायरस से संक्रमित होने के बाद, इसके लक्षण दिखाई देने में आम तौर पर 5-6 दिन लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में लक्षण दिखने में 14 दिन भी लग सकते हैं.

आप सभी से निवेदन है की आप को (Ravi Paliwal Vlogs) के माध्यम से उत्तराखंड से जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से निवेदन है की आप इस पेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कृपा करें  हमारा उद्देशय है की उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार समस्त जनमानष तक पहुंचे !!

In English 

Coronavirus 24 -05-2020 in Uttarakhand


Today 73 new cases of corona infection have been reported in Uttarakhand. 32 people from Maharashtra were found corona infected by train on the second day in Nainital district. With this, the number of infected patients has now reached 244 in the state. This has been confirmed by additional secretary couple Kishore Pant. Corona is a very deadly disease. In Uttarakhand, the test of corona also decreased very much, now the testing started, so the number of patients has also increased.


He said that today samples of 943 samples were found to be negative. While 1120 samples have been sent for examination. 58 patients have been cured so far. At the same time, three corona-infected patients have also died in the state. But Corona was not the cause of the three deaths. Patients have died due to other reasons.

According to a bulletin issued by the Department of Health, 12 infected were found in Dehradun district. These include the accountant of the deceased accountant, the deceased pregnant woman, a nursing officer in Rishikesh, a Delhi taxi driver and three patients from Shamli, Rampur, Muzaffarnagar. While found in a private lab. Of the four patients who met late in the evening, one has been molested and three have come from Mumbai.

I think on coronavirus

Hello friends. Welcome to ravipaliwalblogs. As we all know how fast cases of coronavirus are increasing in the world today. There are increasing cases in India. There have been 1,39,000 cases across India till 24 May 2020. Today, cases of corona virus are increasing in Uttarakhand, because in every state, a large number of people are reaching Uttarakhand.

If Uttarakhand had a good system of employment, health and education today, then Uttarakhand would not have been reared. People of Uttarakhand live in separate state of India for employment. Today when the worst time of the pandemic came, the employment of all is over, all the Uttarakhand brothers are returning back to their villages.


Today is a bad time, good days will also come. I request the people of Uttarakhand that if they reach the village, then for a few days, they should stay away from home. You know that the quarantine of 14 is necessary from the government, but my advice is that you quarantine yourself for 14 to 14 days even after the quarantine of 14 is over.

I am saying this because the corona virus is a very deadly virus. Usually takes 5-6 days. However, in some cases it may take up to 14 days for symptoms to appear. In many corona cases, it takes 14 to 21 days for symptoms to appear.

My most requested request is to follow social distancing. By doing this, you will also protect your home
And we will also protect our state Uttarakhand.



Following are the symptoms of Corona virus.

The Kovid-19 virus affects different people in different ways. Most of the infected people have mild to moderate symptoms and are cured without being admitted to hospital.

More common symptoms:
fever
Dry cough
Fatigue
Less common symptoms:
Itching and pain
Sore throat
Diarrhea
Conjunctivitis
Headache
No taste or smell
Scratches on skin or discoloration of fingers or toes
Severe symptoms:
Difficulty breathing or shortness of breath
Chest pain or pressure
Can not speak or walk

If you notice severe symptoms, see a doctor as soon as possible. Always call your doctor or call before going to the hospital.

People who are healthy and are seeing few symptoms of the virus, then they should try to keep themselves completely healthy at home.

After being infected with the virus, it usually takes 5-6 days for its symptoms to appear. However, in some cases it may take up to 14 days for symptoms to appear.


Post a Comment

Previous Post Next Post