Delhi to Srinagar Uttarakhand


In Hindi

दिल्ली से यात्रा श्रीनगर उत्तराखंड

स्वागत है आपका रवि पालीवाल ब्लोग्स में | मैं  अक्टूबर 2019 में दिल्ली से उत्तराखंड गया था | 
इस ब्लॉग में आपसे अपना अनुभव साझा  करूँगा | में दिल्ली में रहता हूँ  पिछले २० साल से पर हर साल में उत्तराखंड जाता रहता हूँ | में आज भी देव भूमि  से जुड़ा हुआ  हूँ | मैं यही चाहता  हूँ की देश-विदेश में जो भी उत्तराखंड के निवासी है | वह सब लोग अपने गाँव घर बार को  कभी ना भूले | ना जाने किस  सब कुछ छोड़ कर  फिर उत्तराखंड जाना पड़े | आज ही देख लीजिए कैसे मार्च २०२० से लॉकडाउन हुआ इंडिया में तो हमारे सब उत्तराखंड के वासी फिर से उत्तराखंड जाने के लिए दौड़  रहे थे | तो हमे नहीं पता होता है  कब वो दिन आ जाये जब हमे अपने  गाँव  जाना पड़े तो हमेशा अपने गाँव से जुड़े रहे | 



मैं  दिल्ली से उत्तराखंड श्रीनगर  अक्टूबर 2019  में गया था | दिल्ली से  से जब में उत्तराखंड जाता हूँ  तो मेरे दिल में उत्साह से और खुशी से भरा होता है | दिल्ली से उत्तराखंड श्रीनगर  की दूरी 350  km है | जब भी दिल्ली से उत्तराखंड जाना होता है तो ज्यादातर रात में ही दिल्ली से निकलते |  तो मैंने रात 10  pm पर  महाराणा प्रताप इंटर स्टेट बस टर्मिनस से बस पकड़ी उसके बाद में सुबह 5 am ऋषिकेश बस टर्मिनल  पहुचंता हूँ | दिल्ली से  ऋषिकेश  के दूरी 240 km है | दिल्ली से ऋषिकेश 6 -7 घंटे का समय लगता है | इसलिए हम दिल्ली से नाईट में घर से निकलते क्योंकि रात के समय ऋषिकेश से उत्तराखंड  ऊपर  पहाड़ों  के लिये  बस नहीं जाती  |  उसकी बाद मैंने ऋषिकेश से श्रीनगर उत्तराखंड के लिए बस पकड़ी |  


शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता पर में चाहता हूँ आप भी उत्तराखंड जरुर आयें और देखिए कितना प्यारा है हमारा उत्तराखंड |  फिर सफ़र शुरू होता है ऋषिकेश से  श्रीनगर उत्तराखंड के लिए | मुझे तो बस में  खिड़की वाली  सीट में बैठना बहुत पसंद  है | क्यूँकि  ऋषिकेश से  पहाड़ी  रास्ते शुरू  हो  जाते | असली सफ़र  तो अब  शुरू होता है | ऋषिकेश से श्रीनगर उत्तराखंड से  दूरी 111 km  है  जिसे  पूरा  करने  में  5 -6  घंटे लगते | ऋषिकेश से श्रीनगर का सफ़र बहुत ही रोमांच भरा है | वो  ऊँची ऊँची पहाड़ियां | वो गोल गोल पहाड़ी रोड |  बस ऋषिकेश से निकलती है और 2 - 3 घंटे बाद देवप्रयाग पहुँचती है  | ऋषिकेश  देवप्रयाग की  दूरी 75 km  है | देवप्रयाग 
में बस 20 मिनट रूकती है | इस २० मिनट आप  फ्रेश हो सकते है  और ब्रेकफास्ट कर सकते है | 




देवप्रयाग भारत के उत्तराखंड राज्य में टिहरी गढ़वाल जिले में एक नगर और नगर पंचायत है, और अलकनंदा नदी के पंच प्रयाग में से एक है जहाँ अलकनंदा, सरस्वती और भागीरथी नदियाँ मिलती हैं और गंगा नाम लेती हैं | 

देवप्रयाग से श्रीनगर  की दूरी  37 km है जिसमे 1 -2  घंटे लगते  है |  फिर  मै  कुछ  इस तरह  दिल्ली से श्रीनगर  पहुंच जाता हूँ  | पूरा सफ़र 12 घंटे से ज्यादा  हो जाता  है पर मुझे थोड़ा भी  थकान  महसूस नहीं होती | जब सफ़र इतना सुहाना हो थकान कैसे हो सकती है | जो भी इस ब्लॉग को  पढ़े और  आपको अच्छा लगे तो कमेंट जरूर करे | अब  ऊपर जो वीडियो है मैरे इसी सफ़र का  वीडियो है | आप सब  ये वीडियो जरुर देखें | 

आप सभी से निवेदन है की आप को (Ravi Paliwal Vlogs) के माध्यम से उत्तराखंड से जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से निवेदन है की आप इस पेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कृपा करें  हमारा उद्देशय है की उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार समस्त जनमानष तक पहुंचे !!

In English 

Delhi Travl Srinagar Uttarakhand

Welcome to Ravi Paliwal blogs. I went to Uttarakhand from Delhi in October 2019.
I will share my experience with you in this blog. I have lived in Delhi for the last 20 years but every year I keep going to Uttarakhand. I am still connected to Dev Bhoomi. I want that whoever is resident of Uttarakhand in the country and abroad. They all never forget their village home bar. Don't know what to leave everything and then go to Uttarakhand. Today, see how the lockdown took place from March 2020 in India, so all our residents of Uttarakhand were running again to go to Uttarakhand. So we do not know when the day comes when we have to go to our village, always stay connected with our village.

I went from Delhi to Uttarakhand Srinagar in October 2019. When I go from Delhi to Uttarakhand, my heart is filled with enthusiasm and happiness. The distance from Delhi to Uttarakhand Srinagar is 350 km. Whenever you have to go from Delhi to Uttarakhand, then most of the time you leave Delhi. So I caught the bus from Maharana Pratap Inter State Bus Terminus at 10 pm. After that I reach Rishikesh Bus Terminal at 5 am. Distance from Delhi to Rishikesh is 240 km. From Delhi, Rishikesh takes 6 -7 hours. That is why we left the house in night from Delhi because Uttarakhand does not settle for the mountains above Uttarakhand at night. After that I caught a bus from Rishikesh to Srinagar Uttarakhand.

Words cannot be said, but I want you to come to Uttarakhand and see how lovely our Uttarakhand is. Then the journey starts from Rishikesh to Srinagar Uttarakhand. I love sitting in the window seat in the bus. Because the mountainous routes started from Rishikesh. The real journey starts now. The distance from Rishikesh to Srinagar Uttarakhand is 111 km which takes 5 -6 hours to complete. The journey from Rishikesh to Srinagar is very thrilling. Those high mountains. Gol Gol Hill Road | The bus leaves from Rishikesh and reaches Devprayag after 2 - 3 hours. The distance of Rishikesh Devprayag is 75 km. Devprayag
The bus stops for 20 minutes. In this 20 minutes you can be fresh and have a breakfast.

Devprayag is a town and nagar panchayat in Tehri Garhwal district in the state of Uttarakhand, India, and one of the Panch Prayag of the Alaknanda River where the rivers Alaknanda, Saraswati and Bhagirathi meet and take the name Ganga.

The distance from Devprayag to Srinagar is 37 km, which takes 1 -2 hours. Then I would reach Srinagar from Delhi in this way. The entire journey goes beyond 12 hours, but I do not feel tired at all. How can we be tired when the journey is so pleasant. If you read this blog and you like it, then definitely comment. Now the video above is my video of this journey. You must watch all these videos.





Post a Comment

Previous Post Next Post