एक बार देव भूमि उत्तराखंड जरूर आएं
in Hindi
उत्तराखंड में ग्रामीण जीवन
आपका स्वागत है रवि पालीवाल ब्लोग्स में | मै उत्तराखंड देव भूमि में आपका स्वागत करता हूँ | जो भी मेरे ब्लॉग को पढ़ रहा प्लीज एक बार उत्तराखंड जरूरा आएं | उत्तराखंड एक पवित्र स्थान है | हमारे पास उत्तराखंड में सब कुछ है | अगर आपको ठंडी और ताज़ा हवा चहिये तो आपको उत्तराखंड आना होगा | अगर आपको शांति चहिये तो आपको उत्तराखंड आना होगा | अगर आपको एडवेंचर से प्यार है तो आपको उत्तराखंड आना होगा | अगर आपको योग सीखना है तो आपको उत्तराखंड आना होगा | उत्तराखंड में जरूर आये यहां आपको साफ सुथरा खाना भी मिलेगा यहां साफ़ सुथरी हवा भी मिलेगी | उत्तराखंड के लोग हमेशा आपको स्वागत के लिए तैयार है | सब लोग उत्तराखंड आइये ये एक अदुभूत राज्य है | इस राज्य के बारे में अगर कोई कवी कल्पना भी करना चाहेगा तो मै समझता हूँ की उसका शब्दकोश पूरा नहीं होगा देव भूमि उत्तराखंड में इतना कुछ इस प्रकति ने दिया है |
उत्तराखंड भारत में ग्रामीण जीवन कैसे होता है आप मेरे इस वीडियो में देख पाएंगे | ऊपर वीडियो उसे एक बार जरूर देखे | आप इस वीडियो में देखंगे की कैसे उत्तराखंड की ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपना जीवन का रहन सहन करते है | मुझे आज भी याद है कैसे गाउँ में भैंस , गायें , बकरी का पालन होता था | इस वीडियो में आप देखंगे कितना खुली जगह में घर होते है , कैसे घर के बाहर ही चूल्हे की हल्की आंच में खाना बनता है | उत्तराखंड किसी स्वर्ग से कम नहीं है | मेरा गाउँ उत्तराखंड में टेहरी डिस्ट्रिक में पड़ता है | आज ज्यादातर लोग उत्तरखंड से पालयन कर चुके है | उत्तराखंड से पलायनं करने के मुख्य कारण है रोजगार , सवास्थ , शिक्षा | इन्ही ३ सबसे बड़े कारणों की वजह से उत्तराखंड से पलायनं होता है | आज अगर आप मेरी ब्लॉग को पढ़ रहे हो और आप उत्तराखड से हो तो मेरा आपसे अनुरोध है की आप अपने उत्तराखड देव भूमि को कभी न भूले | देव भूमि में किसी भी प्रकर्तिक संसाधन की कमी नहीं है | आज उत्तराखंड में गाँव - गाँव तक रोड पहुंच चुकी है | बस कमी है तो अच्छी रोजगार , शिक्षा , और स्वास्थ्य की भारत सरकार एंव उत्तराखंड सरकार को ही उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा रोजगार देना होगा ताकि लोग उत्तराखंड से पलायनं ना करे |
आप
सभी से निवेदन है
की आप को (Ravi
Paliwal Vlogs) के
माध्यम से उत्तराखंड से
जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से
निवेदन है की आप
इस पेज को अधिक से
अधिक लोगों तक पहुंचाने की
कृपा करें हमारा
उद्देशय है की उत्तराखंड
की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार
समस्त जनमानष तक पहुंचे !!
In English
Rural life in Uttarakhand
Welcome to Ravi Paliwal Blogs. I welcome you to Uttarakhand Dev Bhumi. Whoever is reading my blog, please come to Uttarakhand once. Uttarakhand is a sacred place. We have everything in Uttarakhand. If you want cool and fresh air then you have to come to Uttarakhand. If you want peace then you have to come to Uttarakhand. If you love adventure, then you have to come to Uttarakhand. If you want to learn yoga, then you have to come to Uttarakhand. You will definitely get clean and clean food here in Uttarakhand. Here, you will also get clean and clean air. The people of Uttarakhand are always ready to welcome you. Everyone come to Uttarakhand, this is an amazing state. If any poet would like to imagine this state, then I understand that his dictionary will not be complete, so much has been given by Dev Bhoomi in Uttarakhand.You will see in my video how rural life happens in Uttarakhand India. Watch the video above once. In this video you will see how people live their lives in the rural areas of Uttarakhand. I still remember how buffalo, cows and goats were reared in the village. In this video you will see how much houses are in the open space, how the food is cooked outside the house in a light flame. Uttarakhand is nothing short of heaven. My village falls in Tehri district in Uttarakhand. Today most people have migrated from Uttarakhand. The main reasons for migrating from Uttarakhand are employment, health, education. Due to these 3 biggest reasons, migration from Uttarakhand happens. Today if you are reading my blog and you are from Uttarakhand, then I request you to never forget your Uttarakhand Dev Bhumi. There is no shortage of any natural resources in Dev Bhoomi. Today, road to village in Uttarakhand has reached. If there is a lack of good employment, education, and health, the Government of India and the Government of Uttarakhand will have to provide maximum employment in Uttarakhand so that people do not migrate from Uttarakhand.
Post a Comment