उत्तराखंड में कोरोनावायरस के कारण कितनी मौतें हुई ?
उत्तराखंड सितम्बर दूसरे हफ्ते में कोरोना के केस लगभग हर दिन 1000 के आस पास आ रहे है | इसी वजह से उत्तराखंड में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है | एक समय था जब उत्तराखंड में कोरोना केस बहुत कम थे | जब से अनलॉक होना शुरू हुआ तब से तेज़ी से कोरोना के केस बढ़ने लगे |
11 सितम्बर 2020 तक के कोरोना केस निम्न्लिखित है
कुल सकारात्मक: 28226
उत्तराखंड में कुल सक्रिय मामले: 8955
कुल स्वस्थ हुए : 18783
उत्तराखंड में कुल मृत्यु: 377
राज्य से बाहर चले गए: 111
यह भी पढ़े
Covid -19 संक्रमण से मरीज की मौत कैसे होती है, वैज्ञानिक इसका पता लगाया
वैज्ञानिकों के हाथ में एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी आई है, जिन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली बीमारी के लक्षणों, इसके निदान और शरीर पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है, इसका पता लगाया है। इन वैज्ञानिकों का कहना है कि Covid -19 के कारण मुख्य रूप से प्रतिरोध अति-सक्रियता के कारण होता है।
पब्लिक हेल्थ में जर्नल फ्रंटियर्स में प्रकाशित अध्ययन में, शोधकर्ताओं ने बताया है की कैसे कोरोना वायरस श्वास मार्ग को संक्रमित करता है,कोशिकाओं के भीतर बहुत ज्यादा फैल जाता है | कई मामलों में प्रतिरोधी क्षमता को अति-सक्रिय कर देता है | जिसे वैज्ञानिक भाषा में ‘साइटोकाइन स्टॉर्म’ कहा जाता है।
आंकड़े दर्शाते हैं कि कोविड-19 से गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को साइटोकाइन स्टॉर्म सिंड्रोम हो सकता है।शोधकर्ताओं का कहना है कि ‘साइटोकाइन स्टॉर्म’ से तेज बुखार और शरीर में खून जमना जैसी स्थिति पैदा हो जाती हैं।
कोरोना वायरस श्वेत रक्त कोशिकओं पर हमला कर देते है जिसके कारण फेफड़ों, हृदय, यकृत, आंतों, गुर्दा और जननांग पर प्रतिकूल असर डालती हैं जिनसे वे काम करना बंद कर देते हैं। इस स्थिति को ‘एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम’ कहते हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस से अधिकतर मौत का कारण श्वसन प्रणाली संबंधी दिक्कत है। श्वसन प्रणाली काम करना बंद कर देते है जिस कारण सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं |
आप
सभी से निवेदन है
की आप को (Ravi
Paliwal Vlogs) के
माध्यम से उत्तराखंड से
जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से
निवेदन है की आप
इस पेज को अधिक से
अधिक लोगों तक पहुंचाने की
कृपा करें हमारा
उद्देशय है की उत्तराखंड
की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार
समस्त जनमानष तक पहुंचे !!
यह भी पढ़े
In English
How many deaths occurred due to coronavirus in Uttarakhand?
In the second week of September in Uttarakhand, corona cases are coming up around 1000 every day. For this reason, the case of corona in Uttarakhand is continuously increasing. There was a time when there were very few corona cases in Uttarakhand. Ever since the unlocking started, corona cases started increasing rapidly.
The following is the Corona case as of 11 September 2020
Total positive: 28226
Total active cases in Uttarakhand: 8955
Total recover: 18783
Total death in Uttarakhand: 377
Moved out of state: 111
Scientists discover how a patient dies from Covid-19 infection
A very important information has come in the hands of scientists, who have detected the symptoms of the disease caused by the corona virus infection, its diagnosis and its effect on the body. These scientists say that Covid-19 is mainly due to resistance hyperactivity.
In a study published in the journal Frontiers in Public Health, researchers have described how the corona virus infects the respiratory tract, spreading too much within cells. In many cases the resistance becomes hyperactive. Which in scientific language is called 'cytokine storm'.
Statistics indicate that patients severely infected with Covid-19 may have cytokine storm syndrome. Researchers say that the 'cytokine storm' causes conditions such as high fever and congestion in the body.
The corona virus attacks white blood cells, causing adverse effects on the lungs, heart, liver, intestines, kidneys and genitalia from which they stop functioning. This condition is known as acute respiratory distress syndrome. Researchers said that most of the deaths from corona virus are due to respiratory system problems. The respiratory system stops working due to which most deaths are occurring.
Post a Comment