कोरानो,लॉकडाउन होटल इंडस्ट्री ठप

कोरोना महामारी के कारण होटल इंडस्ट्री के बुरे हाल हो रहे है | 6 माह से चल रहे लॉक-डाउन के कारण लगभग सभी इंडस्ट्रीयों पर बुरा प्रभाव पड़ा है | सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली 2 इंडस्ट्री है एक है होटल इंडस्ट्री और दूसरी है ट्रेवल इंडस्ट्री | भारत में कोरोना काल कई होटल बंद हो चुके है | लोग इस समय मानसिक एवं आर्थिक रूप से  कमजोर होते जा रहे हैं |

hotel industry news

इस समय लोगो की नौकरियाँ जा रही है और बहुत से लोगो को 3-4 माह से पूरा वेतन नहीं मिल रहा है | लोग चिंता करते करते मानसिक से बीमार हो रहे है | होटल इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगो के वर्तमान के साथ ही उनकी भविष्य पर भी ख़तरा मंडरा रहा है | 

शेफों और होटल स्टाफ ने आधे या आधे से कम वेतन में काम करना शुरू किया  

आज का समय इतना खराब हो चूका है की होटल इंडस्ट्री में काम करने वाले शेफ और होटल स्टाफ आधे या आधे से भी काम वेतन में काम करना पड़ रहा है | एक तरफ़ कोरोना महामारी के कारण जानें जा रही है वही दूसरी तरफ़ दैनिक ख़र्चों का बोझ बढ़ता जा रहा है | दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है | सब कुछ पहले जैसा होने में अभी समय लग सकता है | 

hotel industry in covid

यदि कोई अपना खुद का फ़ूड स्टाल खोल भी रहा है तो कोरोना के केस आने के कारण कुछ चल नहीं रहा है | कोरोना केस आने के कारण लॉक-डाउन लगा दिया जाता है जिस कारण ये काम भी नहीं चल रहा है | 

 कोई भी शेफ एसोसिएशन मदद के लिए आगे नहीं आ रहे 

कोरोना महामारी में एक तरफ होटल इंडस्ट्री के कर्मचारी मुश्किल समय से गुज़र रहे है | इस बुरे वक़्त में कोई भी शेफ एसोसिएशन मदद के लिए आगे नहीं आ रहे है | भारत सरकार ने भी होटल इंडस्ट्री के लिए कोई राहत पैकेज नहीं दिया है | 

भारत सरकार को होटल इंडस्ट्री में बढ़ती बेरोज़गारी के बारे में गम्भीरता से सोचना होगा और जल्दी ही होटल इंडस्ट्री के लिए राहत पैकेज देना होगा | कोई भी शेफ सेलेब्रिटी मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ा रहा है | शेफ सेलेब्रिटी को भी गम्भीरता से सोचना होगा और होटल इंडस्ट्री की मदद करनी होगी 

दोस्तों जैसे की आप सभी जानते है की उत्तराखंड का होटल इंडस्ट्री में बहुत  योगदान है | उत्तराखंड ने देश को बड़े बड़े शेफ दिए है | उत्तराखंड की एक बहुत बड़ी आबादी होटल इंडस्ट्री में काम करती है और सबसे ज्यादा टिहरी गढ़वाल से है | दोस्तों होटल इंडस्ट्री आज यह समस्या को भारत सरकार तक पहुँचना बहुत आवश्यक है | 

दोस्तों इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह भारत सरकार की  नजरों में आये ताकि भारत सरकार जल्दी से जल्दी होटल इंडस्ट्री के लिए राहत पैकेज दे | 

आप सभी से निवेदन है की आप को (Ravi Paliwal Vlogs) के माध्यम से उत्तराखंड से जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से निवेदन है की आप इस पेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कृपा करें  हमारा उद्देशय है की उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार समस्त जनमानष तक पहुंचे !!


In English 

Corona, Lockdown Hotel Industry Stalled

The hotel industry is in bad shape due to Corona epidemic. Due to the ongoing lock-down of 6 months, almost all industries have been affected. There are 2 industries that are most affected, one is the hotel industry and the other is the travel industry. Many hotels in India have closed in Corona. People are becoming mentally and financially weak at this time.

hotel industry news

At this time people's jobs are going away and many people are not getting full salary for 3-4 months. People worrying about getting mentally ill. The people working in the hotel industry are facing a threat to their present as well as their future.

Chefs and hotel staff started working in half or less pay

Today's time has become so bad that the chefs and hotel staff working in the hotel industry have to work in half or even half the salary. On the one hand, due to the Corona epidemic is being lost, on the other hand the burden of daily expenses is increasing. Inflation is increasing day by day. It may take time now for everything to be the same.

Even if someone is opening their own food stall, nothing is going on due to Corona's case. Due to the arrival of the corona case, lock-down is imposed, due to which this work is also not going on.

No chefs associations are coming forward to help

Hotel industry workers are going through a difficult time in the Corona epidemic. In this bad time, no chefs association is coming forward for help. The Government of India has also not given any relief package for the hotel industry.

The Indian government will have to think seriously about the increasing unemployment in the hotel industry and will soon have to give a relief package for the hotel industry. No chef celebrity is raising his hand for help. Chef celebrities also have to think seriously and help the hotel industry.

Friends, as you all know that Uttarakhand has a lot of contribution in the hotel industry. Uttarakhand has given great chefs to the country. A large population of Uttarakhand works in the hotel industry and most of them are from Tehri Garhwal. Friends Hotel Industry Today it is very important to reach this problem to the Government of India.

Friends, share this blog as much as possible so that it comes in the eyes of the Government of India so that the Government of India can provide relief package to the hotel industry as soon as possible.





























Post a Comment

Previous Post Next Post