क्या अब आप को उत्तराखंड से दिल्ली जाते समय पास की आवश्यकता होगी ?

दोस्तों जैसे की आप लोग जानते ही है कोरोना काल चल रहा है | ऐसे समय में आपको पता है मार्च 2020 से ही 2 महीने का संपूर्ण लॉक डाउन लगा दिया गया था | ऐसे में एक शहर से दूसरे शहर जाने में लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था |
मार्च से सितम्बर तक उत्तराखड से दिल्ली आने के लिए पास की आवश्यकता होती थी | परंतु अब अक्टूबर 2020 से उत्तराखंड से दिल्ली आने के लिए पास की कोई भी आवश्यकता नहीं है | मैं खुद 23 अक्टूबर 2020 को उत्तराखंड से दिल्ली आया हूँ और पास की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी | 

Check Here: Real-time statistics Covid 19



बस जब आप ट्रेवल कर रही हो कुछ बातों का ध्यान रखें 

1 अपने पास अपनी identity proof रख लें 
2 मास्क के बिना ट्रेवल ना करें 
3 समय समय पर sanitizer का प्रयोग भी कर लें 
4 अगर सफ़र के दौरान आप कुछ खाते पीते है हाथ को अच्छे से धो ले | 

फिर सितम्बर से धीरे धीरे अनलॉक होना शुरू हुआ | भारत में अब सब पहले जैसे होने लगा परंतु इस कोरोना काल में लाखो लोगो की जानें चली गई , लाखों लोग बेरोज़गार हो गए , लाखों को बेघर हो गए | इस कोरोना काल में लोगो का पूरा लाइफ स्टाइल ही चेंज कर दिया | 

आज नवम्बर 2020 आ चूका है | भारत में आज भी कोरोना की काफी केस आ रहे है | परंतु अब लोगों में पहले जैसे डर नहीं रहा | और भारत का रिकवरी रेट भी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा और अच्छा रहा है | भारत में हालांकि रिकवरी रेट अच्छा है परंतु अभी भी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है | 


10 बड़े उपाय कोरोना से बचने के 



1 कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना बहुत ही आवश्यक है।

2 बार-बार साबुन से हाथ धोएं और स्वच्छता का ध्यान रखें।

3 हाथों को चेहरे और आंखों से न छुएं। अगर आपको अपने चेहरे को बार-बार छूने की आदत है, तो इसे तुरंत बदल दें।

4 खांसते और छींकते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिश्यू पेपर से ढकें।
उपयोग करने के  तुरंत बाद एक बंद डिब्बे में फेंक दें।

5 ईमानदारी से लॉकडाउन का पालन करें।

6 अपनी immunity power को मजबूत करें, जिसके लिए पौष्टिक आहार और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

7 हल्दी वाला दूध दिन में कम से कम 1 बार लें।

8 गुनगुना पानी पीने की आदत डालें।

9 रोज़ाना अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जाँच करें।

10 सबको दूर से नमस्कार करें हाथ न मिलाएं | 

आप सभी से निवेदन है की आप को (Ravi Paliwal Vlogs) के माध्यम से उत्तराखंड से जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से निवेदन है की आप इस पेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कृपा करें  हमारा उद्देशय है की उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार समस्त जनमानष तक पहुंचे !!




Post a Comment

Previous Post Next Post