OTP स्कैम क्या है? what is Whatsapp OTP scam

अगर आप Facebook के सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp (फेसबुक) का इस्तेमाल सावधानी से नहीं कर रहे हैं तो आपका Whatsapp Account हैक हो सकता है । इस ऐप को आसानी से हैक किया जा सकता है। हैकर्स और स्कैमर आपके Whatsapp  Account  में सेंध लगाने के लिए आज कल OTP का प्रयोग कर रहें हैं। इसके बाद, उनके लिए आपके फ़ोन की सभी निजी (Private) जानकारी को निकालना बहुत आसान हो जाता है। आइए जानते हैं कि व्हाट्सएप OTP घोटाला क्या है और इससे कैसे बचा जाए।


हैकर्स WhatsApp अकाउंट्स में लगा रहे है सेंध ,WhatsApp OTP घोटाला क्या है ?

फेसबुक का WhatsApp मैसेजिंग App Scamers के नज़रों में आ चुका है , जैसे की आप जानते है के व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला मैसेजिंग app है | लेकिन अब हैकर्स लोगों को फ़साने के लिए Whatsapp OTP द्वारा हैकिंग का यूज़ कर रहें हैं | 

सबसे पहले आपको दोस्त के नाम से आपको Whatsaap message भेजते हुए कहते हैं कि आपका दोस्त बहुत मुश्किल में है या उनका Whatsapp Account बंद हो गया है और उन्हें आपकी मदद चाहिए,कई बार ये Whatsapp Hackers आपके दोस्त के नंबर से ही मैसेज भेज सकते हैं.ये बस आपसे OTP मांगते है | 


जैसे ही आप अपना OTP हैकर को बताते हैं,  हैकर के फोन में आपका व्हाट्सएप चालू हो जाता है। आपके फ़ोन से आपका Whatsapp Account logout हो जाता है दरअसल, व्हाट्सएप को नए डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए OTP की आवश्यकता होती है जो की हैकर आपसे मांगता है.

इसके बाद, आपका पूरा Whatsapp Account एक हैकर के कब्जे में होता है, अब हैकर आपके नंबर से आपके दोस्तों और परिवार को संदेश भेज सकता है, उनसे पैसे मांगता है और ब्लैकमेल जैसे कई धोखाधड़ी कर सकता है हैकर आपकी सारे पर्सनल Whatsapp Chat को चेक कर सकता है,जैसे की आप जानते है Whatsapp पर whatsapp UPI  Payment का नया ऑप्शन आ चूका है बहुत से लोगों ने अपने बैंक एकाउंट्स लिंक करा है Whatsapp Account से इसलिय हैकर के नज़र आपकी Whatsapp Account पर ज्यादा है.


जानें WhatsApp OTP Scam से कैसे बचें

जानें WhatsApp OTP Scam से कैसे बचें

दोस्तों कुछ सावधानियां है जिन्हें आप रखें आपका Whatsapp Account हैक होने से बच सकता है | व्हाट्सएप स्कैम से बचने का एक बहुत ही आसान तरीका है। ध्यान रखें कि जब तक आप Whatsapp से OTP नहीं मांगते हैं, तब तक कंपनी आपको OTP  नहीं भेजेगी।

1.यदि आपके अनुरोध के बिना आपको OTP नंबर भेजा गया है, तो इसे तुरंत अनदेखा करें। इसके अलावा, इसे किसी के साथ Share करने से बचें। 

2.याद रखें, अगर दोस्त या रिश्तेदार भी OTP मांगते हैं, तो इसे बिल्कुल भी Share न करें।

3.अपने Whatsapp Account सेक्शन में Two-Step Verification का ऑप्शन दिखेगा.आप यहां 6 डिजिट का कोड सेट कर सकते हैं. इसका बैकअप ले कर रखे कभी भूल जाने पर आप रिकवर कर सकते है | 

4. अगर आप अपने फ़ोन में Whatsapp Account में Two Step verification एनेबल कर लेते है , तो इसके बाद कोई भी हैकर सिर्फ OTP के जरिए आपका अकाउंट हैक नहीं कर सकता है. उसे Two Step verification कोड भी चाहिए होगा जो सिर्फ आपके पास है.


आपका Whatsapp Account हो जाएं तो क्या करें 


यदि आप इस Scam में फंस जाते हैं, तो सबसे पहले अपने WhatsApp खाते को Reset करें (अपने खाते को रीसेट करें)। इसके बाद फिर से Login करें। इसके लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। फिर आपके पास एक OTP आएगा। इस OTP से आप अपने Whatsapp Account को फिर से Login  कर पाएंगे। ऐसा करने से जो आपका Whatsapp Account हैकर अपने फ़ोन में यूज़ कर रहें होंगे वो Whatsapp Account को बंद हो जाऐगा। क्यूंकि एक समय में एक ही डिवाइस पर Login किया जा सकता है



Post a Comment

Previous Post Next Post