Happy Makar Sankranti (मकर संक्रान्ति) | मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

(Ravi Paliwal Vlogs) की तरफ से आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
नरेन्द्र सिंह नेगी जी उतरैणि मकरैणि  के पर्व पर गया एक सुंदर गढ़वाली गीत
आज पूरे देश में मकर संक्रांति का उत्साह है। पहले आती है लोहड़ी और अगले दिन आता है मकर संक्रांति जिस से  यह उत्साह दोगुना हो जाता है। मकर संक्रांति पर स्नान और दान का विशेष महत्व मना जाता है।मकर संक्रांति का संबंध सूर्य के राशि परिवर्तन से होता है . जब सूर्य धनु से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब संक्रांति मनाई जाती है.

कोरोना काल होने के कारण नदी और तालाब पर जाकर स्नान करना संभव नहीं है, तो ज्योतिषाचार्यों ने सलाह दी कि घर में स्नान करते समय कुछ मात्रा में गंगा जल डाल लें और स्नान करें। इसके बाद आप सूर्य को अर्घ्य दें और दान करें। मकर संक्रांति के दिन तिल के दान का विशेष महत्व है। 

उत्तराखंड में आज घरों में पूड़ी, खीर, हलवा घुघुते-खजूरे बनाए जाते हैं. बच्चों को यह व्यंजन बहुत प्रिय होते हैं. बच्चों का इस पर्व से जुड़ाव इस तरह है कि बच्चे घुघुत की माला भी पहनते हैं.पुराणी मान्यता है कि इससे बच्चों को नजर नहीं लगती है और उनके संकट टल जाते हैं बल . बचे पक्षियों को घुघुत खिलाते भी हैं. घुघुत एक मीठा पकवान होता है. जिसे आटे, गुड़ आदि से मिलाकर और फिर तलकर बनाते हैं. उत्तराखंड में मकर संक्रान्ति को खिचड़ी संगरांद तो कोई गिंदी कौथिग के रूप में भी मनाया जाता है।




आप सभी से निवेदन है की आप को (Ravi Paliwal Vlogs) के माध्यम से उत्तराखंड से जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से निवेदन है की आप इस पेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कृपा करें  हमारा उद्देशय है की उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार समस्त जनमानष तक पहुंचे !!





Post a Comment

Previous Post Next Post