CoWIN Portal में जुड़ा एक नया Security Feature
(CoWIN portal New Security Code) :दोस्तों एक बड़ी ख़बर आई है Union Health Ministry की तरफ़ से की कल यानि 8 मई 2021 से जो भी व्यक्ति CoWIN एप्लीकेशन पर वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेगा,उसे 4-अंको का सिक्योरिटी कोड रिसीव होगा यह सिक्योरिटी कोड आपको को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा.
भारत सरकार से कुछ दिन पहले लोगों ने शिकायत की थी कि वैक्सीन की डोज लिए बिना ही पोर्टल पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) जनरेट हो गया था और उनको vaccinate होने के SMS रिसीव हो गया था.
तो भारत सरकार ने "ऐसे Errors को कम करने और नागरिकों को होने वाली असुविधा के बाद, CoWIN सिस्टम की सिक्योरिटी 8 मई से CoWIN एप्लीकेशन में चार अंकों के सुरक्षा कोड की एक नई सुविधा शुरू कर रहा है.यह नई सुविधा केवल उन नागरिकों के लिए लागू होगी जिन्होंने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की है.
Post a Comment