भारत में 18+ के लिए CoWIN पंजीकरण | COVID-19 टीकाकरण प्रक्रिया

दोस्तों बहुत ही ख़ुशी के साथ आपको यह बता रहें है की भारत में 18+ के लिए Vaccine Registration प्रक्रिया 28 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है | भारत में अभी तक बस 45+ को ही vaccine दी जा रही थी | भारत सरकार 1 मई 2021 से पुरे भारत में 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन देने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहीं है.

भारत सरकार ने साफ कर दिया, है कि 18 से 44 साल के लोगों को वॉक-इन यानी सीधा टीका केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं मिलेगी. आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.18+ टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही मान्य किया गया है.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 18-44 साल के लोग आज से Cowin app या फिर Aarogya setu app पर  रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. Cowin ऐप पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट या aarogyasetu.gov.in पर जाकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. Online कैसे बुक करें 18+ covid vaccine अपॉइंटमेंट 

जैसे की आप जानते है की भारत की कुल आबादी 130 करोड़ से ज्यादा है जिसमे सबसे ज्यादा संख्या 18 से 44 साल के लोगों की है, इसलिय भारत में COVID-19 टीकाकरण प्रक्रिया बहुत बड़े स्तर पर करने की आवश्यकता है.जिस से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके.

जैसे की COVID-19, 2020 में आपने देखा था की जो लोग 50+ थे कोरोना वायरस उन पर ज्यादा attack कर रहा था एंव वर्ष 2021 में आप देख ही रहें है 18+ वाले ज्यादा से ज्यादा लोगो को कोरोना हो रहा है एंव भारत सरकार और लोगों की लापरवाही से कोरोना वायरस हर दिन नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है | 2021 में लाखों कोरोना के केस आ रहे है लाखों लोगों की मृत्यु हो रहीं है.

इसलिय बहुत बड़े स्तर पर भारत में COVID-19 के टीकाकरण अभियान चलाने की  आवश्यकता यही एक रास्ता है की सबको vaccine लगा दी जाए. 

CoWIN का हिंदी (Hindi) में क्या मतबल होता है ?

दोस्तों आपके मन में यदि यह प्र्शन उठ रहा है की CoWIN का हिंदी (hindi) में क्या मतलब होता है तो आइए हम आपको बताते है , CoWIN का अर्थ है कॉविन (कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस वर्क), CoWIN (Covid Vaccine Intelligence Work). CoWIN बस एक एप्लीकेशन है जिसको टीकाकरण की प्रक्रिया के लिए भारत में प्रयोग किया जा रहा है.CoWIN सिस्टम जो की देश में वैक्सीन के रोल-आउट के लिए एक डिजीटल प्लेटफॉर्म है,इस CoWIN एप्लीकेशन में जा कर अपना  वैक्सीनेशन पंजीकरण करवा सकते है.


दोस्तों नीचे मैंने vaccine registration 18+ by Technical Guruji वीडियो लिंक दिया है आप वीडियो देख कर भी भारत में 18+ के लिए COVID-19 टीकाकरण प्रक्रिया को और अच्छे से समझ सकते है.

vaccine registration 18+ by Technical Guruji

कोरोना टीकाकरण से क्या होता है ?

कोरोना वायरस का टिका लगवाने से हमारे प्रतिरक्षा तंत्र (Immune System) को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने की ताकत पैदा करती है ,लेकिन इस ताकत (इम्यून पावर ) को आने में में कुछ सप्ताह का समय लग जाता है,और इस मतबल ये है की अगर आप कोरोना का टिका लगवाने के बाद किसी कोविड-19 मरीज के संपर्क आते हो तो आपको भी कोरोना हो सकता है.

ध्यान दें कोरोना टिका लगा लेना का यह अर्थ नहीं है की आपको कोरोना नहीं हो सकता ! ऐसे में कोरोना के टिका लगने की बाद भी आप सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहें ,जैसे की मास्क लगाना, 2 गज की दूरी बनाये रखना आदि. 

यदि पुरे देश में सबको कोरोना वायरस का टिका लगा दिया जाएं तो ये जो लाखों लोगों की मृत्यु पर विराम लगया जा सकता है | जैसे की मैंने आपको बतया की भारत एक बहुत बड़ा देश है जहां की आबादी 130 करोड़ से ज्यादा है तो सबका  टीकाकरण होने में थोड़ा समय लग जाएगा तो आपको कोविड-19 के नियमों का पालन करना है.


Buy Personal Safety Supplies Online at Amazon India



यह भी पढ़े : Top 5 immunity boosting tips in hindi
यह भी पढ़े : Real time covid-19  cases

Post a Comment

Previous Post Next Post