लॉकडाउन में उत्तराखंड कैसे जाना है ?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रवि पालीवाल है और आज इस ब्लॉग में एक महत्वपूर्ण सवाल का उत्तर दे रहा हूँ | आज कोरोना वायरस के चलते पुरे देश में लॉक डाउन चल रहा है | जैसे के आप लोग जानते ही है की उत्तराखंड की एक बहुत बहुत बड़ी आबादी शहरों में रहती है
Check Here: Real-time statistics Covid 19
इस बुरे वक़्त में प्रवासी लोगो के सामने एक बहुत बड़ा प्र्शन है की वो लोग शहरों से अपने गाँव उत्तराखंड कैसे जाएं | इस समय भारत में किसी भी शहर से उत्तराखंड आने के लिए आपको E-PASS होना सबसे महत्वपूर्ण है |
उत्तराखंड सरकार बार बार अपने दिशा निर्देशों में बदलाव करते रहती हैं तो जब भी आप लॉक डाउन में उत्तराखंड आने का प्लान करें तो एक बार उत्तराखंड सरकार अपडेटेड दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ लीजिए | कोरोना वायरस के बढते घटती संख्या के कारण दिशा निर्देशों में बदलाव होते रहते है |
नीचे मैंने लिंक दिया है उत्तराखंड सरकार पडेटेड दिशा निर्देशों की वेबसाइट का आप लिंक पर क्लिक कर के अपडेटेड दिशा निर्देशों को पढ़ सकते हैं |
चलिए जानते है E-PASS कैसे अप्लाई करते हैं ?
जैसे की मैंने आपको बतया की शहरों से उत्तराखंड आने के लिए E -PASS का होना महत्वपूर्ण है | E-PASS आपको अप्लाई करने के बाद कम से कम 30 मिनट से 2 घंटे के बीच में मिल जाएगा |
नीचे मैंने लिंक दिया हैं E-PASS वेबसाइट का आप लिंक पर क्लिक कर के E -PASS अप्लाई कर सकते हैं |
निर्देश:
1. आपके द्वारा भेजे गए OTP के साथ 10 अंकों का मोबाइल नं।
2. इस ऑनलाइन आवेदन पत्र को उत्तराखंड / उत्तराखंड के भीतर से उत्तराखंड के लिए यात्रा के लिए भरें।
3. जारी किया गया पास समय-समय पर राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अधीन है।
4. यह सरकार के विवेकाधिकार में है कि यात्रा की तारीख में सरकार द्वारा जारी की गई सलाहकार के अधीन जारी पास को किसी भी चरण में रद्द कर दिया जाए।
5. COVID 19 के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी की गई सलाह का पालन करना अनिवार्य है।
Covid E-Pass - Govt. of Uttarakhand
E-PASS अप्लाई करना बहुत आसान है | आपके पास बस एक स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट होना चाहिए बस | किसी भी एक फ़ोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए |
पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको Registered मोबाइल नंबर OTP आएगा बस आपको वो दर्ज करना है उसके बाद आपको एक Reference संख्या मिल जाएगी | जैसे ही उत्तराखंड सरकार द्वारा आपका E-PASS Approval हो जाएगा वैसे ही आपके registered मोबाइल नंबर पर SMS आ जाएगा और E-PASS डाउनलोड करने का लिंक भी होगा |
E-PASS फॉर्म में यह 7 निम्नलिखित जानकारियां पूछी जाती हैं |
- TRAVELLING REQUIRED FOR (यात्रा का प्रकार)
- CATEGORY OF THE TRAVELLER (यात्रा की श्रेणी)
- TRAVELLING FROM (यात्रा प्रस्थान स्थान)
- TRAVELLING TO (यात्रा गंतव्य स्थान)
- APPLICANT DETAILS (आवेदक का नाम)
- TRAVELLING PLAN (यात्रा का विवरण)
- DOCUMENTS UPLOAD (पहचान अपलोड करें) UPLOAD DOCUMENTARY/ADDRESS PROOF DOCUMENTS SIZE MAXIMUM 1 MB
ADDRESS PROOF में आपको निम्नलिखित में से कोई भी एक उत्तराखंड की लोकल ID अपलोड करनी है |
- रेंट एग्रीमेंट या लीज एग्रीमेंट
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र या चुनाव आयोग फोटो पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड (UID)
- स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस
- उपयोगिता बिल (पानी, बिजली, फोन या गैस बिल)
01 सितम्बर 2020 उत्तराखंड सरकार की नई दिशा निर्देशों के अनुसार E-PASS की DAILY LIMIT समाप्त लोगों की कर दी गई है | | जो लोग हाई लोड एरिया से आएंगे उन्हें 14 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य है |
यात्रा पर निकले से पहले
दोस्तों जब आपका E -PASS बन कर आपके पास जाए | यात्रा पर निकले से पहले एक बार अपने गाँव के प्रधान को भी सूचित करें की आप उत्तराखंड गाँव आ रहे है | गाँव के प्रधान का फ़ोन नंबर भी अपने पास रखें यह ऋषिकेश में आपसे मांगा जाता हैं |
E -PASS की एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रखें |
किसी भी एक फ़ोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए |
दोस्तों यात्रा पर निकले से पहले सबकी उत्तराखंड और जिस शहर से आप आ रहें है वहां की Original लोकल ID साथ में रखें क्यूँकि ऋषिकेश में आपकी Original लोकल ID भी जाँच की जा सकती है |
यात्रा पर निकले से पहले अपडेटेड दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ लीजिए |
E -PASS बनवाने के लिए कितने रूपये दे ?
E -PASS बनवाने के लिए किसी को भी 50 रूपये से ज्यादा ना दे | क्यूंकि E -PASS बनाने में 10 -15 मिनट से ज्यादा वक़्त नहीं लगता हैं | इस टाइम टैक्सी वाले जो दिल्ली हो या किसी भी अन्य शहरों से उत्तराखंड आ रहे हैं वो लोग E -PASS बनवाने के नाम पर आपसे 400 -500 रूपये तक वसूल कर रहे है जो की गलत है | इस बुरे वक़्त में लोग खूब लूट रहे है इसलिए मेरा निवेदन की आप लोग जागरूक रहें |
E-PASS अप्लाई करना बहुत आसान है | आपके पास बस एक स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट होना चाहिए बस | अगर आपको थोड़ा भी इंटरनेट चलाना आता है तो आसानी से E-PASS बना सकते हो |
आप अपना E-PASS स्वयं ही बनाएँ और कोई प्रॉब्लम आये तो YouTube से वीडियो देखिये आपको बहुत सारी वीडियो मिल जाएँगे आप उसे देख कर भी खुद E-PASS बना सकते है | E-PASS बनवाने में कोई समस्या आती है तो आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर कमेंट कर के पूछ सकते है | मे आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करूंगा |
Check Here: Real-time statistics Covid 19
दोस्तों मेरे इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सबको जागरूक करें |
आप
सभी से निवेदन है
की आप को (Ravi
Paliwal Vlogs) के
माध्यम से उत्तराखंड से
जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से
निवेदन है की आप
इस पेज को अधिक से
अधिक लोगों तक पहुंचाने की
कृपा करें हमारा
उद्देशय है की उत्तराखंड
की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार
समस्त जनमानष तक पहुंचे !!
Post a Comment