देश में उत्तराखंड रिकवरी में दूसरे स्थान पर
भारत में देव भूमि उत्तराखंड का रिकवरी में दूसरे स्थान पर है | सरकारी केंद्रीय आंकड़ों के अनुसार, 62.42 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर के मुकाबले COVID-19 से पहाड़ी राज्य की रिकवरी दर 80.85 प्रतिशत है। लद्दाख रिकवरी दर 86.73 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर है।
Check Here: Real-time statistics Covid 19
कुल सकारात्मक: 4642
उत्तराखंड में कुल सक्रिय मामले: 1338
कुल स्वस्थ हुए : 3212
उत्तराखंड में कुल मृत्यु: 55
राज्य से बाहर चले गए: 36
हम उम्मीद करते है अगर उत्तराखंड में रिकवरी रेट ऐसे ही बढ़ता रहा तो जल्दी ही उत्तराखंड कोरोना मुक्त हो जाएगा | इतिहास देखा जाए तो देव भूमि उत्तराखंड में आज तक कोई भी महामारी ज्यादा देर टिक नहीं पाई है
क्यों उत्तराखंड में जल्दी रिकवर हो रहे लोग
दूसरे राज्यों से प्रवासियों की वापसी के साथ, संक्रमित मामलों की गति बढ़ गई है। उसी गति के साथ, संक्रमित रोगी ठीक हो रहे हैं और घर लौट रहे हैं। रिकवरी रेट बढ़ने में कोरोना वारियर्स का सबसे बड़ा हाथ है | दिन -रात डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी आपकी सेवा में लगे है इसलिय दुनिया में भारत का रिकवरी रेट इतना ज्यादा है |
उत्तराखंड में शुद्ध हवा , शुद्ध पानी ,शुद्ध खाना भी रिकवरी रेट में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण है | टाइम पर हाथ धोते रहे | सबसे 2 जग की दूरी बनाये रखें | डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी को सम्मान दे | यदि कोरोना वारियर्स ना होते तो आज की स्थिति बहुत भयानक हो सकती थी | हौसला रखें जल्दी ही यह बुरा वक्त भी चला जाएगा और अच्छा वक्त भी आएगा |
कोरोना को नियंत्रित करने में राज्य को बड़ी सफलता मिली है। ठीक होने दर 80 प्रतिशत से अधिक है। डॉक्टरों और निगरानी का काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों ने अच्छा काम किया है। इसके परिणामस्वरूप, यदि हम आज देश की स्थिति को देखते हैं और उत्तराखंड की तुलना करते हैं, तो हम बेहतर स्थिति में हैं। - त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री |
आप
सभी से निवेदन है
की आप को (Ravi
Paliwal Vlogs) के
माध्यम से उत्तराखंड से
जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से
निवेदन है की आप
इस पेज को अधिक से
अधिक लोगों तक पहुंचाने की
कृपा करें हमारा
उद्देशय है की उत्तराखंड
की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार
समस्त जनमानष तक पहुंचे !!
In English
Uttarakhand ranks second in recovery in the country
Dev Bhoomi is second in the recovery of Uttarakhand in India. According to government central figures, the recovery rate of COVID-19 from a hilly state is 80.85 percent as against the national recovery rate of 62.42 percent. Ladakh recovery rate topped with 86.73 percent.
Check Here: Real-time statistics Covid 19
Total positive: 4642
Total active cases in Uttarakhand: 1338
Total Recured: 3212
Total death in Uttarakhand: 55
Moved out of state: 36
We hope that if the recovery rate continues to rise in Uttarakhand like this, then soon Uttarakhand will be corona free. If history is to be seen then no epidemic in Dev Bhoomi Uttarakhand has lasted much longer.
Why are people recovering quickly in Uttarakhand?
With the return of migrants from other states, the pace of infected cases has increased. At the same speed, infected patients are recovering and returning home. Corona Warriors have the biggest hand in increasing the recovery rate. All-day doctors and health workers are engaged in your service, so India's recovery rate is so high in the world.
In Uttarakhand, pure air, pure water, pure food is also a major reason for the increase in the recovery rate. Wash hands-on time. Keep a distance of 2 jugs at most. Honor the doctor and health worker. Had the Corona Warriors not been there, the situation today could have been very terrible. Keep encouraging, soon this bad time will be gone and good times will also come.
The state has had great success in controlling Corona. The recovery rate is over 80 percent. Doctors and supervisory officers and staff have done well. As a result, if we look at the state of the country today and compare Uttarakhand, we are in a better position. - Trivendra Singh Rawat, Chief Minister |
Post a Comment