देवभूमि में प्रवेश से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य
दोस्तों आपका स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में जैसे के आप लोग जानते ही है उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के केस बढ़ते ही जा रहे है | कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठया है | 15 सितम्बर 2020 से उत्तराखंड और देहरादून में प्रवेश करने से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है |
होम क्वारंटीन और आइसोलेशन से राहत पाने वालों को बॉर्डर चेकपोस्ट पर बनाए गए बूथ पर कोविड टेस्ट की सुविधा दी जाएगी।COVID-19 जांच का भुगतान लोगों को अपने पास से करना होगा।
यह भी पढ़े : लॉक डाउन में उत्तराखंड कैसे जाना है
Check Here: Real-time statistics Covid 19
प्रशासन एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे के साथ ही जिले के बार्डर पर बनाएगा टेस्टिंग बूथ
DM ने बताया कि अब 96 घंटे की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होने पर लोगों को जिले में एंट्री दी जाएगी। बताया कि एंटीजन रिपोर्ट 10-15 मिनट में ही मिल जाएगी। बूथ पर हुई जांच 24 घंटे बाद मिलेगी।
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता रहेगी बरकरार
मौजूदा समय में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे की कोविड जांच रिपोर्ट मान्य की गई थी | अब इसे 96 घंटे कर दिया गया है | ऐसे में आप अब 96 घंटे की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होने पर लोग उत्तराखंड में आ सकते हैं।
बूथ पर हुई टेस्ट की रिपोर्ट आने तक संबंधित व्यक्ति को आइसोलेशन में रहना होगा। रिपोर्ट निगेटिव होने पर होम या संस्थागत क्वारंटीन से छूट मिलेगी | फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही होगा | दून और उत्तराखंड आने वालों को देहरादून स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की अनिवार्यता बरकरार रहेगी।
यह भी पढ़े : मंगेश घिल्डियाल को पीएमओ में मिली नई जिम्मेदारी
प्रदेश में यात्रा करने पर टेस्ट जरूरी नहीं होगा
अगर कोई भी वयक्ति प्रदेश के भीतर यात्रा करता है तो उसके लिए टेस्ट की अनिवार्यता नहीं है | COVID का टेस्ट बस अन्य शहरों से आने वाले लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है | यदि कोई भी वयक्ति हाई लोड कोरोना एरिया से उत्तराखंड में आता है उस के लिए जरुरी होगा COVID का टेस्ट करवाना |
फ्लाइट, बस-ट्रेन से आने वालों का भी होगा टेस्ट
फ्लाइट, बस और ट्रेन से आने वाले यात्रियों के पास अगर COVID टेस्ट की रिपोर्ट नहीं है तो उन्हें भी वहां बनाए गए बूथ पर अपना COVID टेस्ट कराना होगा। फिर रिपोर्ट के आधार पर भी उन्हें एंट्री दी जाएगी।
आप
सभी से निवेदन है
की आप को (Ravi
Paliwal Vlogs) के
माध्यम से उत्तराखंड से
जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से
निवेदन है की आप
इस पेज को अधिक से
अधिक लोगों तक पहुंचाने की
कृपा करें हमारा
उद्देशय है की उत्तराखंड
की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार
समस्त जनमानष तक पहुंचे !!
In English
Corona test mandatory before entering Devbhoomi
Friends, welcome to my blog, as you know, the cases of corona virus are constantly increasing in Uttarakhand. In view of the increasing cases of corona, the Uttarakhand government has taken an important step. Corona test has been made compulsory before entering Uttarakhand and Dehradun from 15 September 2020.
Check Here: Real-time statistics Covid 19
Those who are relieved of home quarantine and isolation will be given the facility of COVID test at the booths made at the border checkpost. People will have to pay for the COVID-19 check.
Administration will make testing booth at airport, railway station, bus station as well as district border
DM said that now the people will be given entry in the district if the 96-hour RT-PCR report is negative. Reported that the antigen report will be received within 10-15 minutes. The inquiry will be done after 24 hours at the booth.
Uttarakhand administration will build COVID testing booths at the airport, railway station, bus station as well as the district border.
Registration will remain mandatory on the portal
Currently, 72-hour Covid test report was validated for people coming from other states. Now this has been increased to 96 hours. In such a situation, you can now come to Uttarakhand after getting a negative 96-hour RT-PCR report.
The person concerned will have to remain in isolation till the test report at the booth is received. If the report is negative, you will get exemption from home or institutional quarantine. Nevertheless, social distancing will have to be followed. The imperative of registration of Doon and Uttarakhand on the portal of Dehradun Smart City will remain intact.
Test will not be necessary for traveling in the state
If any person travels within the state then there is no mandatory test for him. The test bus of COVID has been made mandatory for people coming from other cities. If any person comes to Uttarakhand from high load corona area, it will be very important to get COVID tested.
Those coming by flight, bus-train will also be tested
If passengers coming by flight, bus and train do not have COVID test report, then they will also have to do their COVID test at the booth made there. Then they will be given entry on the basis of the report.
Post a Comment