Khabron Ki Khabar: क्या Jeans के पैमाने से तय होगा संस्कार?

दोस्तों उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री के द्वारा 18 मार्च 2021 को दिए गए बयान को लेकर पुरे देश में तमाम किस्म के सवाल किये जा रहे हैं. 18 मार्च 2021 को अपने  फटी जींस पर बयान में मुख्यमंत्री कहते हैं कि क्या संस्कार दोगी? अब लोग उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री से पूछ रहे हैं क्या सरकार दोगे?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ये जो लोगों संस्कारी होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं, उत्तराखंड के नए नए मुख्यमंत्री. इनके बयान पर क्या बोला जाए? आपको हम बताते हैं कि ये किस प्रकार से लोगों को संस्कार का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. ये उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए मुख्यमंत्री जींस का पैमाना तय करके संस्कार का सर्टिफिकेट दे रहे हैं. 

जींस के हिसाब से और जींस को देख कर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तय करेंगे कि कौन कितना संस्कारी है और कौन नहीं? आपने सुना हैं न उन्हें? कहते हैं कि जिस महिला ने फटी जींस पहनी हो तो वो क्या क्या संस्कार देगी ? नहीं सुना तो नीचे वीडियो में देख और सुन लीजिए लाइव क्या बोला है उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री ने फटी जींस पर !


दोस्तों समझ नहीं आता की उत्तराखंड को इतने होनहार मुख्यमंत्री मिलते कहां से है खेर ये वाले मुख्यमंत्री  तो BJP की देन है | हाल ही में कुछ दिन पहले तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया और वो लगातार अपने उल्टे सीधे बयानों से चर्चा में बने हुए हैं | 

दोस्तों उत्तराखंड की नए मुख्यमंत्री पालयन कैसे रोका जाये , नया रोज़गार कैसे लाया जाये , कैसे उत्तराखंड में शिक्षा का स्तर को बढ़या जाए इस पर बात करते तो ज्यादा अच्छा लगता | 

दोस्तों  उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री फटी जींस के बयान पर आपकी क्या राय है नीचे कमैंट्स कर के बताएं 




buy Best ripped jeans women's | knee ripped jeans women's

 

आप सभी से निवेदन है की आप को (Ravi Paliwal Vlogs) के माध्यम से उत्तराखंड से जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से निवेदन है की आप इस पेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कृपा करें  हमारा उद्देशय है की उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार समस्त जनमानष तक पहुंचे !!






Post a Comment

Previous Post Next Post