side effects of covid-19 vaccine in hindi

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब , में आशा करता हूँ आप भी घर पर होंगे और सवस्थ होंगे , आज के इस ब्लॉग में आपसे साझा करूँगा अपने personal side effects of covid-19 vaccine in hindi. तो दोस्तों मेरा Coronavirus vaccine की first डोज़ लेने का अनुभव काफ़ी अच्छा रहा है.

तो दोस्तों मुझे 15 मई 2021 को covishield vaccine का पहला डोज़ दिया गया. मैंने COWIN पोर्टल पर जा कर अपना vaccine registration किया था | मुझे 15 मई 2021 दिन में 1pm पर  covishield vaccine का पहला डोज़ दिया गया | उसके बाद 20 मिनट तक observation में रखा गया उसके बाद में अपने घर आ गया | vaccination centre सरकार द्वारा काफ़ी अच्छी व्यवस्था की गई थी.


आपको वैक्‍सीन लगवाने के बाद ये साइड इफेक्‍ट हो सकते है !

  1. इंजेक्शन स्थल पर दर्द 
  2. सरदर्द
  3. थकान
  4. मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द
  5. बुखार
  6. ठंड लगना
  7. जी मिचलाना
मुझे ेइन में से 4 साइड इफेक्‍ट देखने को मिले जहां इंजेक्शन लगा वहां पर दर्द , सरदर्द ,हल्का बुखार , और बदन दर्द ये सब side effects मुझे covishield vaccine लेने के 10 घंटे बाद सामने आए और ये मुझे 2 दिन तक रहे.


मैंने क्या करा Coronavirus vaccine लेने के बाद !

दोस्तों 15 मई 2021 Coronavirus vaccine लगवाने के बाद घर आ कर सबसे पहले में नहाया, फिर मैंने दिन में नार्मल दाल चावल खाया , मैंने कुछ भी ज्यादा ठंडा सेवन नहीं करा , रात में भी नार्मल रोटी और सब्जी खाया , 15 मई 2021 रात तक मुझे  covishield vaccine के side effects सामने आ चुके थे , में सो गया फिर मैंने रेस्ट करा मुझे थोड़ा लेट से नींद आई.

मैंने क्या करा Coronavirus vaccine लेने के बाद !

अलगे दिन यानि 16 मई 2021 को सुबह उठ कर थोड़ा थकान से हो रही थी , मैंने ब्रेकफास्ट में ब्रेड और एग लिया , फिर , दिन में मैंने मूंग दाल की खिचड़ी खाया और फिर में सो गया मैंने दिन में 3 से 4 घंटे की नींद ले , 16 मई 2021 शाम आते आते मुझे अच्छा लगने लगा , मेरे सारे side effects खत्म होने लगे ,और जब में 17 मई 2021 को सुबह उठा काफ़ी ज्यादा अच्छा लगा क्योकि सब पहले जैसे नार्मल हो गया था.


आपके लिए कुछ Important Coronavirus vaccine Tips 

जिस दिन आप Coronavirus vaccine लेने जाएँ,अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूर ले जाएँ. 

जिस दिन आप Coronavirus vaccine लेने जाएँ खाली पेट न जाएं घर से भर पेट खाना खा कर जायें. 

दोस्तों आपको में बता दूँ की आपको अगर बुखार आता है तो आप paracetamol 500mg की ले सकते है.

दोस्तों  Coronavirus vaccine लेने की बाद आप पानी खूब ज्यादा पियें मैंने भी पिया था.

दोस्तों मेरे सर दर्द हुआ तो मैंने सरसों के तेल में थोड़ा सा पानी मिला कर सर के मालिश किया. 

यदि आपको कोई गंभीर बीमारी नहीं है तो आप Coronavirus vaccine लेने से डरे न.

यदि आपको कोई गंभीर बीमारी  है अपने डॉक्टर से सलाह (consultation) कर के Coronavirus vaccine. 

दोस्तों Coronavirus के सभी नियमों का पूरा पालन करें. 


Post a Comment

Previous Post Next Post