मैंने लिया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज़ - covishield vaccine | covid vaccine
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है रवि पालीवाल व्लॉगस में , और आज हम इस ब्लॉग में बात करने वाले है. Corona Vaccine की First Dose के बारे में, तो दोस्तों जैसे की आप जानते ही है की वर्ष 2019 से कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में जान-माल का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है |
मैंने अपने पुरे जीवन में इस से ज्यादा बुरा समय आज तक नहीं देखा बहुत दुख हुआ और आज 2021 में भी कोरोना वायरस से कितने ही लोगो के जानें चले गई जो की बहुत हे दुख की बात है | 2020 के अंत समय तक कोरोना के वैक्सीन आ चुकी थी |भारत में COVID-19 वैक्सीन 16 जनवरी, 2021 को लॉन्च किया गया था।
कोरोना वायरस भी पहली बार इस दुनिया ने देखा है उसके लिए बनी वैक्सीन भी पूरी दुनिया में काफी लोगो की मन में वैक्सीन को ले कर बहुत से प्र्शन उठ रहे है, धीरे धीरे सभी देशो ने अपने देश को वैक्सीन देना शुरू कर दिया है, दुनिया में बहुत से देश 80-90 % तक टीकाकरण कर चुके है वहां पर अब कोरोना का डर ना के बराबर है.
भारत देश के बात की जाये तो भारत की 2021 तक कुल जनसँख्या है करीब 140 करोड़ है , आप समझ सकते है भारत में सबको वैक्सीन देना एक बहुत बड़ी चुनौती है. भारत में 2021 तक मुख्य रूप से तीन वैक्सीन का प्रयोग किया जा रहा है Sputnik V, Covishield और Covaxin.
दोस्तों जैसे की मैंने आपको बतया की भारत एक बहुत बड़ा देश है और यहां पर करीब 140 करोड़ लोग रहते है। भारत में वैक्सीन की प्रक्रिया जारी है परतुं वैक्सीन रजिस्ट्रेशन में लोगो को काफ़ी ज्यादा Problems सामने आ रहीं है , वैक्सीन की काफ़ी ज्यादा demand है परंतु इतने वैक्सीन एक दम से उपलब्ध हो पाना बहुत ही मुश्किल है।
ऐसे समय में भी लगतार वैक्सीन के लिए COWIN पोर्टल पर बुकिंग की लिए प्रयास करता रहा और मुझे 15 मई 2021 को COVISHIELD Vaccine का Appointment मिल गया और मैंने सारा अपना अनुभव नीचे दी गई वीडियो में आपके साथ शेयर किया है आपको अच्छा लगे आगे शेयर जरूर करें,और वैक्सीन को ले कर कोई भी प्र्शन हो तो कमेंट कर के पूछ ले.
I got my first vaccine💉in hindi 🔴 Live | covishield vaccine | Ravi Paliwal Vlogs ✌️
क्या कोविड 19 वैक्सीन लेना अनिवार्य है?
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला एक प्र्शन यह भी है ,आपको बता दे की COVID -19 का टीकाकरण स्वैच्छिक है फिर भी,हम आपको COVID-19 वैक्सीन की पूरी खुराक लेने की सलाह देते है जिससे लोग स्वयं को सुरक्षित कर सकें और इस बीमारी को परिवार के सदस्यों, मित्रों, सम्बन्धियों और सहकर्मियों सहित करीबी संपर्क वाले लोगों में फैलने से रोक सकें!
Post a Comment