Kumbh Mela 2021 Latest News : हरिद्वार कुंभ जाने वाले ध्यान दें!
uttarakhand corona guidelines in hindi | maha kumbh 2021
मंगलवार यानी 30 मार्च 2021 को बढ़ते हुए कोरोना केस को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 1 अप्रैल 2021 से उत्तराखंड में 12 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए RT-PCR जांच रिपोर्ट अनिवार्य हो गई है | यह नियम से हवाई मार्ग,सड़क और रेलगाड़ियों से आने वाले लोगों पर एक अप्रैल से लागू होगा.
इन 12 राज्यों महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान.
यह भी पढ़े :Garhwali songs Download
यह भी पढ़े :COVID-19 Real time world statistics
उत्तराखंड सरकार द्वारा कहा गया है कि 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, पहले से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बहुत ज्यादा जरुरी हो तो ही यात्रा करने की सलाह दी गयी है.
सरकार बहुत गंभीर है सरकार का कहना है कि जिला प्रशासन हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों और सभी सीमा चौकियों पर औचक कोविड जांच की व्यवस्था करेगी .
Kumbh Mela 2021 हरिद्वार : के एक आश्रम से 32 श्रद्धालु मिले कोरोना पॉजिटिव
पुरे उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेज़ी से बढ़ने लगा है और मुख्य रूप से हरिद्वार में तेजी से फैल रहा है। मंगलवार ,30 मार्च 2021 हरिद्वार से सटे हरिपुर कलां में स्थित गीता कुटीर आश्रम में 32 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल जिला प्रशासन ने आश्रम को सील कर दिया है.
गीता कुटीर आश्रम में 32 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव मिलने सेहरिद्वार प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस घटना पर कुंभ के स्वास्थ्य मेला अधिकारी अर्जुन सिंह सेंगल का कहना है कि जिले के आश्रम और मठ-मंदिरों में भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं, उनकी थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी। इसके लिए सभी को निर्देश दिए जा चुके हैं.
यह इतना गंभीर मामला इसलिए है क्योंकि आप जानते है हरिद्वार में वर्ष 2021 में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है इस कारण पुरे देश विदेश से लाखों-करोड़ो श्रद्धालु हरिद्वार महाकुंभ में स्नान करने हेतु बड़ी तादात में उत्तराखंड पहुंच रहें है | यदि ऐसा हे चलता रहा तो कोरोना की केस और ज्यादा बढ़ सकते है क्योंकि अब लोगों द्वारा बहुत ज्यादा लापरवाही देखने को मिल रही है.
क्या विशेष राज्य दिल्ली से उत्तराखंड में प्रवेश करने के लिए कोई विशेष निर्देश है यदि हाँ, तो क्या मानदंड है और उन्हें किस प्रकार के कागज चाहिए?
- दोस्तों यात्रा पर निकले से पहले सबकी उत्तराखंड और जिस शहर से आप आ रहें है वहां की Original लोकल ID साथ में रखें क्यूँकि ऋषिकेश में आपकी Original लोकल ID भी जाँच की जा सकती है.
- यात्रा पर निकले से पहले अपडेटेड दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ लीजिए .
- कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जो की 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
- उत्तराखंड यात्रा के दौरान अपनी कोई भी एक ID जरूर साथ रख लेना.
मुझे टीका लगा था, क्या बिना नकारात्मक रिपोर्ट के उत्तराखंड की यात्रा कर सकता हूं ?
कोरोना का टिका लगवाने से हमारे प्रतिरक्षा तंत्र (Immune System) को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने की ताकत पैदा करती है | लेकिन इस में कुछ सप्ताह का समय लग जाता है ,और इस मतबल ये है की अगर आप कोरोना का टिका लगवाने के बाद किसी कोविड-19 मरीज के संपर्क आते हो तो आपको भी कोरोना हो सकता है.
ध्यान दें कोरोना टिका लगा लेना का यह अर्थ नहीं है की आपको कोरोना नहीं हो सकता ! ऐसे में कोरोना के टिका लगने की बाद भी आप सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहें ,जैसे की मास्क लगाना, 2 गज की दूरी बनाये रखना आदि.
ऐसे में अगर आप उत्तराखडं जा रहें है तो आपको कोरोना की नकारात्मक रिपोर्ट साथ में ले कर सफ़र करना चाहिए.
आप
सभी से निवेदन है
की आप को (Ravi
Paliwal Vlogs) के
माध्यम से उत्तराखंड से
जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से
निवेदन है की आप
इस पेज को अधिक से
अधिक लोगों तक पहुंचाने की
कृपा करें हमारा
उद्देशय है की उत्तराखंड
की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार
समस्त जनमानष तक पहुंचे !!
Post a Comment