Delhi to Meerut Expressway News In Hindi : देश का पहला अत्याधुनिक Expressway

दोस्तों तो देश का पहला अत्याधुनिक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे शुरू हो चुका है फिलहाल अभी इसमें आप बिना टोल टैक्स दिए ही सफर कर सकते हैं.एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद ने बताया है अभी टोल की दरें तय नहीं की गई है जब तक टोल की दरें निर्धारित नहीं की जाती तब तक टोल वसूली नहीं की जाएगी.

देश का पहला अत्याधुनिक Expressway Delhi to Meerut Expressway News In Hindi

दोस्तों दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे 1 अप्रैल 2021 से आम जनता के लिए खोल दिया गया है | इस एक्सप्रेसवे की लंबाई है लगभग 82 किलोमीटर है दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बनने के बाद दिल्ली से मेरठ जाने के लिए मात्र 45-60  मिनट का समय लगेगा और गाजियाबाद से मेरठ जाने के लिए 30 मिनट लगेंगे.

दिल्ली-डासना से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे 14 लेन का है, जबकि डासना से मेरठ तक 6 लेन का होगा। इस एक्सप्रेसवे पर, कार को 100 किमी / घंटा और मालवाहक वाहनों को 80 किमी / घंटा की अधिकतम गति से चलाने की अनुमति होगी.

अब दिल्ली से उत्तराखंड मात्र 5 घंटे में !

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बनने के बाद उत्तराखंड जाने वालों के लिए यह खुशी की खबर होगी कि अब उन्हें लंबे जाम से छुटकारा मिल गया है | आपको बता दें कि दिल्ली मेरठ की दूरी को कम करने के लिए 2008 में मंथन शुरू हुआ था फिर केंद्र में 2014 में भाजपा सरकार आने के बाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माण दिसंबर 2015 में शुरू किया गया था और प्रोजेक्ट को नंबर 2019 में पूरा होना था परंतु कोरोनावायरस के चलते डेढ़ साल की देरी से शुरू पाया.

दोस्तों दिल्ली से ऋषिकेश जाने में 7 घंटे लगते थे और दिल्ली से हरिद्वार जाने में 5 घंटे परंतु दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बनने के बाद इस समय में 2 घंटे की कमी आ जाएगी | अब आपको दिल्ली से ऋषिकेश जाने में लगभग 5 घंटे का समय लगेगा और दिल्ली से हरिद्वार जाने के लिए लगभग 3 घंटे लगेंगे.

देश का पहला अत्याधुनिक Expressway Delhi to Meerut Expressway News In Hindi

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की खासियत

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पूरी तरह सिग्नल फ्री है.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कुतुब मीनार, अशोक स्तंभ जैसे स्मारक चिह्न भी लगेंगे.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ वर्टिकल गार्डन विकसित होंगे.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ ढाई मीटर का साइकिल ट्रैक भी है.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे ऊर्जा की बचत के लिए सोलर सिस्टम से जलने वाली लाइटें.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे 10 इमरजेंसी कॉल बूथ लगाए गए हैं.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे कंट्रोल रूम से 10 मिनट से सहायता मिलेगी.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से बेहतर होगी एनसीआर की कनेक्टिविटी.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे अब मैं दिल्ली से मेरठ पहुंचने में अब लग रहे हैं आप 45-60 मिनट.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे मेरठ से गाजियाबाद मात्र 30 मिनट में पहुंच सकते हैं.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे आम जनता के लिए 1 अप्रैल से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे खोल दिया गया है.

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे प्रॉजेक्ट

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे प्रॉजेक्ट की कुल लागत-8346 करोड़
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे प्रॉजेक्ट की कुल लंबाई-82.01 किमी

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे : प्रथम चरण-निजामुद्दीन से यूपी गेट (डीएमई)
लंबाई: 8.7 किमी

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे :दूसरा चरण-यूपी गेट से डासना (डीएमई और एनएच-09)
लंबाई: 19.38 किमी

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे : तीसरा चरण-डासना से हापुड़ (एनएच-09)
लंबाई: 22.2 किमी

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे : चौथा चरण-डासना से मेरठ(डीएमई)
लंबाई: 31.73 किमी


कैसा है देश का सबसे चौड़ा Expressway? 


यह भी पढ़े :COVID-19 Real time statistics

आप सभी से निवेदन है की आप को (Ravi Paliwal Vlogs) के माध्यम से उत्तराखंड से जुड़ी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी,आप सब से निवेदन है की आप इस पेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कृपा करें  हमारा उद्देशय है की उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार समस्त जनमानष तक पहुंचे !!



Post a Comment

Previous Post Next Post