क्या है #Modi_Rojgar_Do | SSC Protest
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है रवि पालिवाल वलॉग्स में,और आज हम इस ब्लॉग में बात करेंगे #Modi_Rojgar_Do और SSC Protest के बारे में , आज कल आप देख रहे होगें की सोशल मीडिया पर #Modi_Rojgar_Do बहुत ज्यादा ट्रेंड हो रहा है जो की ये दिखा रहा है आज देश का युवा कितना टूट चुका है , कितना बेबस हो चुका है की उसे #Modi_Rojgar_Do के जरिए कई युवा रोजगार से केंद्र सरकार को घेर रहे है और मोदी से रोजगार की मांग कर रहें है |
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC)
पूरा विवाद स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (CGL) परीक्षा को लेकर हो रहा है,जैसे की आप जानते ही है की स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ही भारत में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए बड़े पैमाने पर भर्तियां करता है | स्टाफ सिलेक्शन कमिशन यानि SSC सीधे तौर केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है |
आप SSC Protest कैसे join करें ?
- SSC Protest को ज्वाइन करने के लिए आपके पास Twitter , Facebook के Accounts होना चाहिए
- SSC Protest #Modi_Rojgar_Do को मुख्य तौर पर Twitter पर ट्रेंड करना है
- SSC Protest #Modi_Rojgar_Do को आप Twitter और Facebook दोनों पर ट्रेंड करवा सकते है
- सबसे पहले आपको अपनी Twitter account में login हो जाना है
- Twitter account में login होने की बाद आपको Tweet करना है #modi_job_do #modi_rojgar_do
- नीचे आप देख सकते है #Modi_Rojgar_Do tweet हो चुका है
- नीचे आप देख सकते है 25/02/2021 को #Modi_Rojgar_Do ट्विटर पर No 1 पर ट्रेंड कर रहा है
- नीचे आप देख सकते है 28/02/2021 को #Jobkibaat ट्विटर पर No 1 पर ट्रेंड कर रहा है
- नीचे आप देख सकते है 04/03/2021 को #noजॉब_noवोट ट्विटर पर No 1 पर ट्रेंड कर रहा है
- आपको क्या लगता है भारत सरकार युवा की इस आवाज़ को सुनेगी प्लीज कमेंट कर के अपनी राय दें
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन का विरोध क्यों हो रहा है ?
- समय पर सरकारी भर्तियां न कर पाना
- समय पर सरकारी भर्तियों की रिजल्ट घोषित न करना पाना
- समय जोइनिंग न करवा पाना
- बार बार प्र्शन पर्त्रो में गलतियां होना
- 3-4 साल का समय एक पोस्ट पर लगाना
- बार बार सरकारी परीक्षा का रद होना
- सरकारी परीक्षा में बार बार धांदली होना
- सरकारी परीक्षा में पारदर्शिता की कमी होना
- सरकारी परीक्षा में देरी होना
पिछले साल नवंबर सीजीएल 2019 की परीक्षा है विवाद की जड़
सीजीएल 2019 का टियर 2 नवंबर 2020 में तीन शिफ्टों में आयोजित किया गया था और उसके 3-4 दिन बाद टियर 3 परीक्षा। यहां बता दें कि CGL 2018 तक, यह व्यवस्था की गई थी कि टीयर 2 के रिजल्ट को क्वालिफाई करने के बाद, क्वालिफाई करने वाले छात्रों को टियर 3 में बैठने का मौका मिलेगा। लेकिन इस बार दोनों की परीक्षा 3-4 के अंतराल पर आयोजित की गई थी दिन और नियम यह निर्धारित किया गया था कि उम्मीदवार टियर 2 को उत्तीर्ण करने वालों की टियर 3 की प्रति की जाँच की जाएगी।
आखिर कब सुधरेगा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन SSC ?
अब तक का सबसे बड़ा सवाल यही है की कब तक ये सब चलता रहेगा क्यों सरकार इस पर काम नहीं करती ,क्यों सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है | कब तक एक नौजवान ऐसे आत्महत्या करते रहेंगे | कितनी मेहनत कर के छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी करते है, लाखों रूपये खर्च कर देते है सरकारी परीक्षा की कोचिंग में,7 -8 साल बस SSC की तैयारी में निकाल देते है ,क्यूंकि हमारा सिस्टम और सरकार नाकाम है इसे रोक पाने में | बहुत हे दुःख की बात है आज सरकार को उसका काम याद दिलाना पड़ रहा है वो काम जो उसे स्वयं कर लेना चाहिए था |
यह भी पढ़े : OTP स्कैम क्या है? what is Whatsapp OTP scam
यह भी पढ़े : Budget 2021 in hindi
Students demand
(1) timely notification
(2) timely exam
(3) timely result
(4) waiting list
(5) Reform in the exam process
(6) Release cgl 2019 tier 2 marks
आप सभी से निवेदन है की आप को (Ravi Paliwal Vlogs) के माध्यम से उत्तराखंड से जुडी समस्त जानकारी यहाँ पर प्राप्त होगी आप सब से निवेदन है की आप इस पेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की कृपा करे हमारा उद्देशय है की उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार समस्त जनमानष तक पहुंचे !!
Post a Comment